युवाओं को कौशल विकास के लिए किया जाएगा जागरूक


प्रेमबाबू शर्मा​

युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए कौशल विकास योजनाओं को प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके तहत देशभर में अभियान चलाकर उन योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जाएगी। इस बारे में मोदी यंग इंडिया के अध्यक्ष ठाकुर धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने युवाओं के विकास के लिए जिन योजनाओं को शुरू किया है उसके बारे में अधिकतर युवाओं के पास जानकारी ही नहीं है। पिछले कुछ समय से इस योजना के तहत हजारों लोगों को जोड़ा गया हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवाओं में कौशल विकास किया जाए। 

इसके तहत 10वीं-12वीं पास युवाओं को विशेष कोर्स करवाएं जाएंगे। जिससे उनके काम करने के पुराने ढंग में सुधार हो सके और वह स्वयं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सके और दूसरे को भी रोजगार दें। वहीं इस मौके पर संस्था के संरक्षक एल के लक्की ने कहा कि देश में अभी तक डेढ़ लाख युवाओं को जोड़ा जा चुका है। हमारी कोशिश है कि यह संख्या और बढ़ाई जाए। इसकी शुरूआत दिल्ली से की जाएगी। इस मौके पर मनोज कुमार व राजू चंदेल ने कहा कि पीएम द्वारा शुरू की गई कौशल विकास योजना से युवाओं को नई गति मिलेगी। संस्था की राष्टï्रीय महिला अध्यक्ष रश्मी मजूमदार ने कहा की संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य युवाओं की तरक्की का द्वार खोलेगा।