नैशनल स्कूल ऑफ़ ऐक्टिंग द्वारा मोहिनी का मंचन

नैशनल स्कूल ऑफ़ ऐक्टिंग द्वारा गत सप्ताह (मोहिनी )प्ले का मंचन किया गया! इस नाटक द्वारा एक किन्नर की कहानी को परदे पर उकेरा गया !की कैसे एक बच्चा अपनी लड़ाई लड़ रहा है , कैसे एक माँ अपने बेटे/बेटी से अलग अपनी किन्नर औलाद को दुनिया से समाज से बचा रही है , कैसे एक किन्नर मंडली उसको अपने समाज में शामिल करना चाहती है । 

मानवीय मूल्यों ,संवेदनाओं ,मनोसिथिति ,और दर्द को परदे पर जीवंत किया एनएसए के स्टूडेंट्स ने ,मुख्य अतिथि थे , भाजपा के उपाध्यक्ष श्री स्याम जाजु जी , महाभारत फ़ेम परवीन कुमार जी , सतीश शर्मा जी और किन्नर समाज से समाजसेविका मनीषा चौहान जी जो यू.एस में किन्नरो के हक़ की लड़ाई लड़ रही है !

इस नाटक का निर्देशन -स्टोरी और स्क्रिप्ट Nsa की ओनर श्री सविता भारद्वाज जी ने किया । दिल को छूता और मार्मिक विषय को लिए ये एक बेहतरीन नाटक था ! किन्नर मुखिया के रूप में विजय गुप्ता जी का अभिनय उच्चतम श्रेणी का रहा ! नैशनल स्कूल अव ऐक्टिंग के ५ साल पूरे होने के उपलक्ष में ये नाटक गोल मार्केट कि मुख्त्धरा सभागार में किया गया !