एंड टीवी शो ‘‘तेरे बिन‘‘

-प्रेमबाबू शर्मा

ना चले होते वो चार कदम… तो रास्ता कुछ और होता… यूं हाथ ना छोड़ा होता उस दम…. तो वास्ता कुछ और होता… होता रहा यूं दिल में मलाल.. कि यूं होता तो क्या होता…. कहा जाता है कि प्यार सभी रिश्तों से सच्चा होता है… यह हर सीमा को पार कर जाता है…. जिसके लिये कोई सीमा या पाबंदी नहीं होती है। लेकिन क्या होता है जब आप पाते हैं कि आपकी जिंदगी का प्यार सिर्फ उन्हें खो रहा है? इस माॅनसून आपके लिये अपनी नवीनतम पेशकश ‘तेरे बिन‘ को प्रस्तुत करने के लिये तैयार है। यह प्यार से जुड़े हितों के साथ एक मैच्योर लव स्टोरी है। ऐसे किरदार, जिनसे आप आसानी से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, के साथ शो द्वारा एक कपल के बीच के दिल को छू लेने वाले ड्रामा को पेश किया जायेगा। यह जोड़ी साथ तो रहती है, लेकिन शायद उनका इरादा साथ रहने का नहीं था। अतीत से एक शख्स के उनकी जिंदगी में आने के बाद उनका जीवन बदल जाता है और यह असली भावनात्मक पलों को पेश करेगा और एक दिलचस्प कहानी से पर्दा हटायेगा। शो का प्रसारण 18 जुलाई से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे सिर्फ एंड टीवी पर शुरू हो रहा है। अपने टेलीविजन पर बेहद खूबसूरती से लिखी गई एक कहानी ‘तेरे बिन‘ का आनंद उठाने के लिये तैयार हो जाइये।

श्री सिद्धिविनायक चित्र द्वारा निर्मित शो में टेलीविजन के चर्चित कलाकार गौरव खन्ना और खूबसूरत अभिनेत्री शेफाली शर्मा प्रमुख किरदारों को अदा करेंगे। इन दोनों की जोड़ी पहली बार टेलीविजन पर नजर आयेगी। यह शादीशुदा जोड़ी अपने वैवाहिक प्यार को दोबारा तलाश करने का प्रयास कर रही है।। कहानी की शुरूआत में हम देखते हैं कि गौरव खन्ना द्वारा अभिनीत डाॅ. अक्षय की शादी शेफाली शर्मा द्वारा अभिनीत विजया से हुई है। ये दोनों शादी-शुदा हैं और एकसाथ रहते हैं, लेकिन उनके बीच प्यार नहीं है। उनके बीच सिर्फ एक ही कड़ी है- उनकी प्यारी बेटी नीति। डाॅ. अक्षय ने सिर्फ एक ही लड़की- नंदिनी (खुशबू तावड़े) से प्यार किया था और यह राज कई सालों से उनके दिल में है। वह अपने अतीत से उबर नहीं पा रहा है, और उसकी जिंदगी महज एक अस्तित्व बनकर रह गई है। लेकिन क्या होगा, जब उसका पहला प्यार नंदिनी उसकी जिंदगी में दोबारा कदम रखेगी?

अपने किरदार के बारे में बताते हुये गौरव खन्ना ने कहा, ‘‘तेरे बिन जैसे शो का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। अक्षय का मेरा किरदार एक लेवल हेडेड पुरूष का है। यह किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है और मुझे सबसे अधिक दिलचस्प बात यह लगी कि अक्षय की भूमिका में कई पहलू हैं।‘‘

गौरव खन्ना की आॅन-स्क्रीन पत्नी का किरदार अदा करने पर शेफाली खन्ना ने कहा, ‘‘तेरे बिन का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि किस्मत हमारी जिंदगी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मौजूदा दौर के दर्शक ऐसे किरदारों को देखना पसंद करते हैं, जो उनकी तरह हों। ‘तेरे बिन‘ की कहानी जिंदगी की इन्हीं जटिलताओं और विभिन्न संबंधों को दर्शाती है। मैं गौरव के साथ पहली बार काम कर रही हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आयेगी।‘‘

डाॅ. नंदिनी का किरदार अदा कर रहीं खुशबू तावड़े ने कहा, ‘‘मैंने डाॅ. नंदिनी का किरदार अदा किया है। यह एक ऐसा किरदार है, जो मैंने पहले कभी भी पर्दे पर नहीं निभाया। उसके साथ जो हुआ है, उसने उसे काफी कड़वा बना दिया है और जब आप उसके नजरिये से कहानी को देखेंगे, तो आपका दिल वाकई में उसके लिये पिघल जायेगा। तेरे बिन की कहानी विश्वास करने लायक है और बिल्कुल सच्ची नजर आती है। शो के किरदारों को ऐसे स्थितियों में दिखाया गया है, जो आपको बिल्कुल अपनी तरह दिखाई देंगी।‘‘