अजय देवगन एक मंझे निर्देशक हैं: साएशा सहगल

-प्रेमबाबू शर्मा

अभिनेता सुमित सहगल की बेटी साएशा सहगल अभिनीत फिल्म ‘शिवाय’ रीलिज की तैयारी में हैं। आएशा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। इस फिल्म के अलावा भी,साएशा के पास कई फिल्मों के आफर हैं,लेकिन उनका टारगेट सिर्फ फिल्म ‘शिवाय’ही हैं। इस फिल्म के बारे में उनकी राय क्या है,और वह अभिनेता निर्देशक अजय देवगण को लेकर क्या सोचती है,जानते है,उनकी ही जुबानीं।

खबरें थी की सलमान खान आपको लांच करने वाले थे ?
नहीं, वो कभी मुझे लांच नहीं करने वाले थे। सलमान सर बेहतरीन इंसान हैं, मुझे कभी जरूरत पड़ती है तो मैं उनकी सलाह लेती हूँ. कभी मौका हुआ तो उनके साथ जरूर फिल्म करना चाहूंगी।

अजय देवगन के साथ काम शुरू करना आसान था या मुश्किल ?
मुश्किल तो नहीं था क्योंकि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिए थे। लेकिन अगर आप फिल्मी खानदान से होते हैं तो आपका फिल्ममेकर्स के साथ मीटिंग करना आसान हो जाता है। वैसे फिल्म तभी मिलती है जब आपका काम सही हो।

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताये ?
यह एक वेस्टर्न और यंग टाइप का किरदार है। भारतीय का है,जो बुल्गारिया में काम करती है। यह किरदार अजय देवगन के साथ साथ चलता है।

बतौर डायरेक्टर अजय देवगण के साथ काम करने का अनुभव कैसा ?
अजय जी, के साथ काम करने का एक अलग और अच्छा ही अनुभव रहा हैं। उन्हें ये पता है की डायरेक्टर के रूप में उन्हें क्या चाहिए। टेक्निकल तरीके से भी वो बेहतरीन हैं। हम 6 कैमरा के साथ शूटिंग कर रहे थे और आपको पता है जब उनका शॉट नहीं होता था तो वो भी एक कैमरे को खुद भी ऑपरेट किया करते थे। वो एक एक्टर हैं तो उन्हें पता है की आखिरकार उन्हें एक शॉट में क्या चाहिए। यह बहुत बड़ी फिल्म थी। मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है.



क्या आपकी अजय देवगन के साथ तीन फिल्मों की डील है ?
नहीं, उन्होंने ऐसी कोई भी बंदिश नहीं रखी है, लेकिन अगर वो कहेंगे तो मैं उनके साथ दस फिल्मों में भी काम कर सकती हूँ. वो मेरे परिवार जैसे हैं।

क्या फिल्म में एक्शन भी करती हुई भी नजर आएँगी ?
नहीं, सबसे ज्यादा एक्शन तो अजय सर के हैं, फिर कहीं कहीं शायद मैं उस अवतार में दिखूंगी। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी आपके सामने रिलीज होने वाली है।

आप एक्टर ही बनना चाहती थी ?
जी हाँ, बचपन से एक्टर बनने की चाह थी , उसी की तरफ फोकस था. जब मैं 9 साल की थी तभी मेरी डांस ट्रेनिंग शुरू हो गयी थी।

आपको अपनी माँ ‘शाहीन’ की कौन सी फिल्में पसंद हैं ?
हाँ, मुझे ‘आई मिलन की रात’ काफी पसंद है। फिल्म का गीत संगीत काफी लुभावना है।


आपकी मम्मी ‘शाहीन’ काफी चुन चुन कर फिल्में किया करती थी ?
हाँ. उनकी शादी काफी जल्दी हो गयी थी। लेकिन उन्हें इस बात का कभी भी दुःख नहीं हुआ।

तो आपका भी जल्दी शादी करने का विचार है ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, मुझे करियर में बड़ा कुछ करना है , पूरा फोकस अभी वहीं हैं। फिर बाद में शादी का सोचेंगे।

आप किसी को डेट नहीं कर रही ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, इतना समय किसके पास है ? मैं अभी काफी यंग हूँ.

अपने फादर सुमित सहगल की फिल्में आपने देखी हैं ?
हाँ, मुझे ‘न्याय अन्याय’ काफी पसंद है। इंसानियत के दुश्मन, सौदा जैसी फिल्में हैं। हम काफी क्लोज हैं। मेरे पेरेंट्स कहते हैं की हार्डवर्क करो बाकी किस्मत पर छोड़ दो।

आपकी अन्य फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी आपके सामने रिलीज होने वाली हैं?
देखिये मुझे ज्यादा नहीं पता, दोनों फिल्में अलग हैं, दोनों को लोग देखने जाएंगे। मुझे उनका ट्रेलर अच्छा लगा। मैं बस चाहती हूँ की अगर लोग मेरी फिल्म देखें तो मुझे पसंद करें.

इन दिनों कौन सी फिल्म कर रही हैं ?
मैं साउथ की तमिल फिल्म कर रही हूँ।

आपने दिलीप कुमार और सायरा बानो से क्या सीख ?
मैं उन्हें फूंफोनाना कहती हूँ. मुझे दिलीप साब हमेशा कहते थे की जब भी वो सेट पर जाते थे , उसके पहले स्क्रिप्ट में हर एक बात को मार्क कर लेते थे। तभी सेट पर जाते थे। उनकी उर्दू काफी अच्छी है, उनसे मैंने कई सारे उर्दू के शब्द सीखे हैं।

आपके पसन्दीदा एक्टर्स कौन हैं ?
मेराल स्ट्रीम मुझे पसंद हैं, और बचपन से मुझे रित्विक रोशन पसंद हैं, सलमान सर भी मुझे पसंद हैं।