तीसरीे राजधानी मिक्सड मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ हैदरपुर में।

काम्बेट मिक्स मार्शल आर्ट क्लब , समयपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय तीसरी राजधानी मिक्सड मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप का भव्य उदघाटन आज संत रविदास मंदिर, हैदरपुर, दिल्ली में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने किया। काम्बेट क्लब के अध्यक्ष श्री संदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य नये उभरते हूए प्रतिभावान खिलाडियों को सामने लाना है। अपने संबोधन में श्री वत्स ने काम्बेट क्लब समयपुर द्वारा विगत कई सालों से आयोजित की जा रही चैम्पियनशिपों में सैंकडों नयी प्रतिभाओं को सामने लाने पर श्री संदीप यादव को अपनी शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि किक बाक्सिंग और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लडकियों के लिए खेल के साथ आत्मरक्षा का बेहतरीन विकल्प है। इस अवसर पर हाल ही में तमिलनाडु में आयोजित नेशनल सब जूनियर वर्ग में रजत एवं कांस्य पदक विजेता कुमारी प्रेरणा और कुमारी रोशनी गुप्ता और मेहराज खान का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कोच जगदीश कश्यप, श्री प्रदीप शौकीन, राजेन्द्र सिंह मीणा, शिवा मक्कड ,श्री राम यादव, अशोककुमार, दाउद खान सहित बडी संख्या में युवा खिलाडी और दर्शक उपस्थित थे।