शिक्षा निदेशालय क्षेत्र-10 की ऐथलेटिक मीट का राजीव गांधी स्टेडियम बवाना में भव्य शुभारंभ

शिक्षा निदेशालय जिला उत्तर पश्चिम ए के क्षेत्र 10 के स्कूलों की ऐथलेटिक मीट का भव्य शुभारंभ उप-शिक्षा निदेशक श्री अनिलकुमार ने डीडीई जोन दस श्री आर.सी यादव, डी ई ओ डॉ. वी.पी शास्त्री एवं जिला सचिव श्री विक्रम देसवाल एव शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में आज राजीव गांधी स्टेडियम, बवाना मे झंडी दिखाकर किया।

क्षेत्र के 60 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। एस के वी नं 2 नरेला की छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एस.पी.ई सुशीला केलकर, एस.पी गौतम और कन्वीनर श्री सुरेन्द्र अहलावत भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री अनिलकुमार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राऔं और उनके खेल शिक्षकों को अपनी शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक होता है इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताऐं एक शुभ संकेत है।इस मौके पर खेल शिक्षक श्रीमती महेन्द्री, नवीन खुल्बे, बिजेन्द्र सिंह, अशोक मान, इन्द्रावती, मुकेश, सुमन, धर्मपाल और रमेश ने भी इस मीट में हिस्सा लिया। यह एथलेटिक मीट दस नवंबर तक चलेगी।