स्कूली छात्रों में नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

शिक्षा निदेशालय जिला उत्तर पश्चिम ए के सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में आज सर्वोदय बाल विधालय प्रहलादपुर बांगर में प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में छात्रों के लिए नशा उन्मूलन जागरूकता शिविर का आयोजन क्लस्टर रिसोर्स सेंटर कॉर्डिनेटर श्रीमती सुमन गहलावत के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने स्लोगन, भाषण, चित्रकला, क्विज और नाटक प्रतियोगिताओं में भाग लिया ओर नशा उन्मूलन के लिए संकल्प लिया।

नशा उन्मूलन पर बोलते हुए विशेषज्ञा माधवी पांडे ने छात्रों को हर प्रकार के नशे और नशेडियों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशे की लत समूचा जीवन बरबाद कर देती है। शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने संबोधन में छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कभी नशे को नहीं आने देंगे। नशे की बुरी आदत उस मनुष्य का जीवन ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी बरबाद करती है। प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने छात्रों को बुरी संगति से बचने की अपील करते हुए कहा कि विधार्थियों को अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अध्ययन पर ही केंद्रित करना चाहिए।