वसंत पंचमी पर मॉं सरस्वती की पूजा कर आशीर्वाद लिया

सर्वोदय बाल विधालय, प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में वसंत पंचमी के अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना सरस्वती वंदना गाकर की और उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए श्री वत्स ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए विद्या अध्ययन करना बेहद जरुरी है इसलिए सबको मन लगाकर अपनी पढाई लिखाई करनी ही चाहिए। कुछ लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं.लेकिन जो छात्र सरस्वती की आराधना करते हैं उनके पास लक्ष्मी और शक्ति अपने आप आ जाती हैं। सफलता उनके कदम चूमती है। इसलिए तनाव मुक्त होकर अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट जाएं। प्रधानाचार्य श्री.वी.के शर्मा ने छात्रों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का महत्व बताया और.उनके उज्जवल.भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे घर पर कम से कम पांच घंटे अवश्य पढें।