मिस्टर एण्ड मिस स्पर्श 2017 की भव्य लॉन्चिंग


—चन्द्रकांत शर्मा—
नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में मिस्टर एण्ड मिस स्पर्श 2017 की भव्य लॉन्चिंग की गई, जिसमें सांसद डॉ. उदित राज मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की आयोजक सेजल चड्ढा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मिस्टर एण्ड मिस स्पर्श एक ब्यूटी पेजेंट है, जिसमें देशभर से युवक—युवतियां इसमें भाग लेंगे और इसके अंतर्गत जमा होने वाली राशि युद्ध में शहीद हुए सिपाहियों की विधवाओं के कल्याण के लिए उपयोग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमारे देश के जवान बॉर्डर पर खड़े होकर हमारे देश व हमारे परिवार की सुरक्षा करते हैं और दुश्मन के हाथों कई बार उनको शहादत भी मिलती है। सरकार की ओर से उनको सहायता राशि भी प्रदान की जाती है लेकिन कई बार उनके लिए वह पर्याप्त नहीं होती है। इसीलिए हम यह ब्यूटी पेजेंट करने जा रहे हैं जिसमें हमें जो राशि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त होगी उसको हम सीधा उन सभी शहीद सिपाहियों की विधवाओं की सहायता के लिए उपयोग करेंगे, जिन्होंने अपने प्राण देकर देश की और हमारे परिवार की रक्षा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सांसद डॉ. उदित राज ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की आयोजक सेजल चड्ढा को बधाई दी और कहा कि उनका यह कदम सराहनीय है और सभी लोगों को इनकी तरह सोच कर ही देश हित में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक जगत की हस्तियां उपस्थित हुई और सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजक सेजल चड्ढा को बधाई दी और उनके साथ अपना पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में सकील सैफी, जनता टीवी के निदेशक दीपक अरोरा, रेडिसन ब्लू के निदेशक मोहन अग्रवाल, अजय चड्ढा, तुषार नन्दा, वरुण कत्याल, पवन नागपाल, कीर्ति सचदेवा, पूजा गर्ग, रतनदीप लाल, शकुंतला गुप्ता, वंश मेहरा, मीना डावर, निशि सिंह, दिलीप सिंह, सविता पंवार, धर्मेन्द्र, रिशु व लोकेश कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।