माँ बेटी के रिश्ते को समर्पित कार्यक्रम तू ही रे सीजन 3 का आयोजन ऐ आर फाउंडेशन द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और उधमी निधि कटारिया ,योग गुरु मंगेश त्रिवेदी, रहे।
कार्यक्रम में खास मेहमान रहे,रिटायर्ड मेजर आशिष चतुर्वेदी(लखनऊ),मुनीश जिंदल(लुधियाना)गूगल बॉय कौटिल्य पंडित(हरियाणा)अनिता कुंडू,सहेली शबाना खान,मीमांशा मालिक(जी न्यूज) अस्वनी राजोरिया प्रमुख रहे।

गेस्ट ऑफ ऑनर में मीडिया कर्मी(विपिन गौर)अनिल नागपाल,विनीत सिवाल,(गैप फाउंडेशन)शैफाली लाल,सुचेता आनंद,प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में दिल्ली के युवा एवं नवोदित पत्रकार उत्कर्ष उपाध्याय एवं सोलन की प्रतिभावान युवा लेखिका निकिता गुप्ता को 16 वर्ष की अल्पायु में ह्यूमैनिटी अवॉर्ड से नवाजा गया |

उत्कर्ष स्कूली विद्यार्थी होने के साथ साथ ज़ी मीडिया के उद्यम एन. वाय. एस. में नवोदित पत्रकार , ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य , रचनात्मक दुनिया मीडिया अकादमी के संस्थापक स्वयंसेवक, कंट्री एंड पॉलिटीक्स अखबार में रिपोर्टर ,न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंड़िया में सदस्य एवं ऑफ ट्रैक न्यूज़ में छात्र निर्देशक के रुप में कार्यरत हैं | उत्कर्ष अपने अवार्ड को अपने अभिवावक माता श्रीमती मंजू उपाध्याय एवं पिता श्री योगेन्द्र उपाध्याय , अपने सभी शिक्षकों को समर्पित किया और कहा के ये आज इन्हीं की वजह से मुमकिन हो पाया है |

वहीं, निकिता भी स्कूली विद्यार्थी होने के बावजूद एक ऐसी किताब लिख चुकीं हैं ज़िसकी देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है | निकिता की किताब We Are Imperfectly Perfect “Love Fiction” पर आधारित है और निकिता ने इसका श्रेय अपने माता-पिता श्रीमती रूची गुप्ता एवं श्री विनय गुप्ता को देते हुए कहा के मुझे लिखना अच्छा लगता था और जब मैने अपनी किताब लिखने के बारे में उनको बताया तो उन्होंने पूर्ण सहयोग दिया और मेरे इस सफर को सफल बनाया |

कार्यक्रम में ह्यूमैनिटी अवार्ड के तहत देश भर से 20 समाज सेवको को भी सम्मानित किया गया।
जिनमे प्रमुख रूप से बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए ,मिस्टर वर्ल्ड वसीम खान जी,ICS से परिमल खत्री जी, पावर विंग लखनऊ से सुमन रावत जी,PCC अकेडमी से मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परुथी ,वास्तु बाबा से प्रदीप जैन जी,वास्तु एक्सपर्ट पुनीत जैन ,निशु जैन,शैफ रीता अरोरा जी,योग रतन पतंजलि अवार्ड से मंगेश त्रिवेदी जी,पत्रकार मिराज हसन जी,पत्रकार हनी सहगल,पत्रकार उत्कर्ष उपध्याय, यंग पत्रकार लेखिका,पाखी गाभा को सम्मान दिया गया।

समाजसेविका सविता राणा,कवियत्री नमिता राकेश,(फरीदाबाद)और एलोपेसिन सर्वाइवर केतकी जानी(गुजरात) व अन्य को ये सम्मान दिया गया।

सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर,एसीड अटैक सर्वाइवर ,मोहिनी गौरव कुमार,और दिव्यांग डांसर,राधे पाँचाल (पानीपत) से रहे।

कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भारतीय परंपराओं, मूल्यों और माँ बेटी के रिश्ते की भावनाओ को मंच पर उकेरना था।ए आर फाउंडेशन के इस कार्य मे मुख्य सहयोगी रहे, ICS, PCC अकेडमी,योगा करो डॉट कॉम,वास्तु बाबा ,रहे। कार्यक्रम के आयोजक नीलिमा ठाकुर,रोहित प्रताप सिंह,और राम सिमार रहे,

कार्यक्रम एक सराहनीय प्रयास रहा और आज के गिरते मूल्यों और स्वरूप खोते रिश्तों को सहेजने का ये एक अच्छा प्रयास था।भविष्य में भी मानवता की पहचान बचाये रखने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।मीडिया पार्टनर्स में,हिन्द दर्पण,INA, कंट्री एंड पॉलिटिक्स और ऑफ ट्रैक न्यूज़ मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की एंकर रही,साक्षी वर्मा।