भगवान बाल्मिकि जी के प्रकटोत्सव के सुअवसर पर हुए खेल-कूद का आयोजन

आपको सहर्श सूचित किया जाता है कि हमनें दिनांक 02 अक्टूबर, 2017 को द्वारका जिले में राश्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री तथा भगवान वाल्मिकि जयन्ती के अवसर पर एक खेल-कूद कार्यक्रम ‘‘एकलव्य खेल-कूल प्रतियोगिता 2017’’ क्रीड़ा भारती के सहयोग से सम्पन्न दादा देव मेला ग्राउन्ड पालम, नई दिल्ली पर किया गया।

इस प्रतियोगिता में तीन प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जो कि इस प्रकार हैः
1. कवड्डी 23 टीम
2. खो-खो 07 टीम
3. रस्सा कस्सी 04 टीम
कुल 34 टीम
इस खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं मार्गदर्शन श्रीमान इन्द्रजीत, संयोजक-दिल्ली प्रांत सामाजिक समरसता द्वारा किया गया। श्रीमान इन्द्रजीत जी ने अपने सम्बोधन में खेल-कूद के माध्यम से युवाओं में सामाजिक समरसता का भाव जगाया जा सकता है-जैसे महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति रूचि के साथ-साथ समरसता का भाव उत्पन्न करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही उन्होने प्रतिभागियों को खेल को ‘खेल भावना’ से खेलने के लिए प्रेरित किया। माननीय श्री बलराम पाणी जी, संचालक, द्वारका जिला ने सिक्का उछाल कर खेल का शुभारम्भ किया और अपने महत्त्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी विचार युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान बलजीत सिंह सोलंकी जी, प्रधान, दादा देव मंदिर कमेटी पालम के थे।
कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमान मान सिंह जी, सदस्य, द्वारका जिला टोली द्वारा किया गया और इस अवसर पर प्रतियोगिता में आये खिलाड़ियों और दर्शकों को श्रीमान तेजराम जी, सदस्य द्वारका जिला टोली ने धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग की अपेक्षा की गई। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीमान नवीन कुमार जी तथा जलपान व अन्य व्यवस्था में श्रीमान धर्मपाल गौड जी एवं श्रीमान रमेश  कुमार जी का सहयोग मिला। इस प्रतियोगिता में ‘क्रीडा भारती’ और ‘धर्म जागरण समन्वय’ का विषेश योगदान मिला। श्री विक्रम सिंह रावत, संयोजक क्रीड़ा भारती द्वारका जिला एवं श्री सतबीर यादव, संयोजक, धर्म जागरण समन्वय, द्वारका जिला का विशेष  सहयोग मिला।

प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीमों को पदक, एकलव्य खेल-कूद प्रतियोगिता प्रमाणपत्र एवं टी-शर्ट  वितरित किये गये। साथ ही सभी सहभागी खिलाडियों को एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र दिया गया ।

डी. नरसिंह राव जी
संयोजक – द्वारका जिला सामाजिक समरसता