जनसंख्या शिक्षा प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को सम्मानित किया गया

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार , जिला उत्तर पश्चिम ए के क्षेत्र 9-10 की जनसंख्या शिक्षा प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आज सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के सभागार में जिला संयोजक प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा की अध्यक्षता एवं गांधीवादी विचारक एवं चिंतक शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। रोल प्ले, पोस्टर मेकिंग ओर लोकनृत्य की स्पर्द्धाओं में जिले के अनेकों स्कूलों ने भाग लिया था जिनमें फॉक डांस में सर्वोदय कन्या विद्यालय प्रहलादपुर बांगर ने प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय नंबर-2, आदर्श नगर द्वितीय ओर एस.के.वी ने बवाना तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में एस.के.वी नंबर-1, मॉडल टाउन ने प्रथम, राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय हैदरपुर ने द्वितीय ओर एस.के.वी बवाना ने तृतीय स्थान पाया।

रोल पले में एस.केवी बवाना ने प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय नंबर -2, मॉडल टाउन ने द्वितीय ओर एस.के.वी नंबर-2, ए ब्लाक, जहांगीर पुरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप सभी छात्राओं को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री रमेश मलिक ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा जनसंख्या शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में छात्राओं का रचनात्मक प्रदर्शन प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। जिला संयोजक प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा ने पुरस्कृत स्कूलों की टीमों की छात्राओं ओर उनकी शिक्षिकाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।