भारतीय ग्रामीण संस्कृति के सच्चे वाहक थे चौ. चरण सिंहः दयानंद वत्स

आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के तत्वावधान में आज उत्तर पश्चिम दिल्ली के बरवाला गांव में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह की 31वीं पुण्यतिथि सादगी और श्रद्धापूर्वक किसान कामगार दिवस के रुप में मनाई गयी। श्री वत्स ने चौधरी चरणसिंह.के चित्र पर माल्यार्पण कर.उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


अपने संबोधन में दयानंद वत्स ने चौ. चरणसिंह को भारतीय ग्रामीण संस्कृति का सच्चा वाहक बताते हुए कहा कि उन्होने आजीवन गांव ओर गरीब के कल्याणके लिए काम किया। किसानों और कामगारों के उत्थान लिए उनके संघर्ष की बदौलत देशवासी उन्हें किसान नेता के रुप में भी आदृ ओर सम्मान से याद करते हैं। बेहद सरल, ईमानदार और मृदुभाषी चौ. चरण सिंह भारतीय ग्रामीण सभ्यता और संस्कृति की आन, बान और शान के प्रतीक थे।