राम जानकी संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के मार्गदर्शन में 25 राज्य में सकारात्मक बैठकों की श्रृंखला के अंतर्गत मध्यप्रदेश में सातवीं बैठक के साथ ही कुल 97बैठकें संपन्न हो गईं।
जरामोहगांव के ज्योतिबा फुले विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के अलावा ज्योतिबा फुले डॉक्टर अंबेडकर आदि महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।उक्त बैठक में रियल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सकारात्मक 97 वी बैठक के आयोजक आशीष पाण्डेय, स्कूल प्राचार्य छवि कुमार मरठे, पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिंघनदुपे, भूपेंद्र डहरवाल, डॉक्टर राम प्रसाद गढ़ पांडे, भाग्य प्रकाश घोडेश्वर, संदीप मरठे, शिक्षिका सीता मरठे, निकिता आदि गणमान्य नागरिक स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
स्कूल प्रांगण में अतिथियों के हाथों स्कूल परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। सकारात्मक बैठक के आयोजक आशीष पाण्डेय ने कहा कि अच्छे संस्कार अपनाएं गलत विचारधारा को ग्रहण ना करें बड़ों का सम्मान करें ।उन्होंने कहा कि छोटी सी भूल हमें गलत राह पर ले कर जाती है आगे विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राम जानकी संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में 25 राज्यों में सकारात्मक भारत को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है ताकि समाज और पत्रकारिता में आ रही नकारात्मकता और विसंगतियों को दूर किया जा सके ।श्री आशीष पाण्डेय ने 22 जुलाई को विशेष दिन कहते हुए कहा कि भारत सरकार ने इस दिन 1947 में हमारे राष्ट्रीय झंडे को स्वीकार किया था ।उन्होंने इस के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी ,साथ ही सभी बच्चों से कहा कि आप सभी अपने पालकों से आग्रह कर अपने अपने घरों में एक एक वृक्ष लगाएं वह मेरे द्वारा प्रदान किया जाएगा साथ ही उन्होंने कह की पर्यावरण और वृक्ष को प्राथमिकता दें उच्च संस्कार ग्रहण करें वृक्ष हमारा जीवन,,,,
पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिंधनघुपे राम जानकी संस्थान नई दिल्ली के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा सकारात्मक को लेकर चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम समाज के लिए महत्वपूर्ण है हमें उनके उद्देश्यों का पालन कर समाज को एक सूत्र में लाते हुए विसंगतियों को दूर कर सकारात्मक की ओर बढ़े।आरजेएस का माना।संस्था प्रमुख छवि कुमार मरठे ने कहा कि राम जानकी संस्थान के द्वारा आयोजित बैठक से हमें प्रेरणा मिली है उन्होंने बच्चों को सीख लेने की सलाह देते कहा कि आयोजित कार्यक्रम में मिले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग की उन्होंने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया बच्चों को वितरण किया।
22 जुलाई को भारत सरकार ने तिरंगे को स्वीकार किया था। इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं के द्वारा सभी बच्चों को राष्ट्रीय झंडा भेंट किया गया।रियल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष और इस सकारात्मक बैठक के आयोजक आशीष पाण्डेय ने ज्योतिबा विद्यालय को सीलिंग फैन भेंट करने की घोषणा की ,जिसकी संस्था परिवार ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। आशीष पाण्डेय को सामाजिक कार्य हेतु संस्था परिवार द्वारा ज्योतिबा फुले का छायाचित्र भेंट किया गया