भारतीय योग संसथान 2 अक्तबूर को दिल्ली के भव्य छत्रसाल स्टेडियम में प्रातः 6.30 बजे से 46वा योग दिवस समारोह मनाने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 15000 से अधिक योग साधक योग विषेशज्ञों की देख-रेख में संचालित सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। भारतीय योग संस्थान के महामंत्री श्री देसराज जी द्वारा आरोग्य जीवन के लिए प्राणायाम के महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन प्रदान किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामानुजा मिशन ट्रस्ट, चेन्नई के संस्थापक परम पूज्य चतुर्वेदी स्वामी जी महाराज अपना सारगर्भित प्रवचन उपस्थित जनमेदिनी को प्रदान करेंगे।
सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजकुमार जैन के अनुसार विश्वविख्यात संस्था भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित होने वाला यह योग समारोह 2 अक्तूबर को प्रातः ठीक 6.30 बजे प्रारम्भ होगा जिसकी शुरुआत ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन से होगी तत्पश्चात सरस्वती वन्दना, सामूहिक योगाभ्यास एवं संस्थान के परिचय तथा भावी योजना के बारे में संस्था के प्रधान श्री जवाहर लाल जी द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आरोग्य जीवन के लिए प्राणायाम के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा तथा चेन्नई से पधारने वाले परम पूज्य स्वामी जी अपना मंगलमय प्रवचन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना, शांति पाठ एव प्रसाद वितरण के साथ होगा ।