द्वारका श्री रामलीला ने आधुनक्तम तकनीक से भव्य मंचित रामलीला ने दर्शकों का मन मोह लिया


(एस.एस.डोगरा)

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा रामलीला ग्राउंड सेक्टर-10 में आयोंजित आधुनक्तम तकनीक से भव्य मंचित रामलीला ने इस वर्ष भी दर्शकों का मन मोह लिया। इस रामलीला में पहले दो दिनों में तड़का वध, सीता स्वयंवर, दशरथ -कैकयी सवांद, एवं राम वनवास  को देखने रामलीला ग्राउंड में दर्शकों ने खूब सराहा. 

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक राजेश गहलोट ने बताया कि पिछले दो दिनों में चालीस हजार श्रद्धालु रामलीला देखने पहुंचे. इस रामलीला में पच्चीस हजार से भी अधिक दर्शकों के बैठने की व्यबस्था है जहाँ 140 फुट लंबे 60 फुट चौड़े और 92 फुट ऊँचे भव्य मंच पर अपने अभिनय कौशल से कलाकार दर्शकों भगवन राम की लीला को बखूबी प्रदर्शित कर रहे हैं.

कल रामलीला के भव्य मंच पर मंत्र कैकयीमंथरा संवाद के आलावा राम निषाद राज मिलन का मंचन होगा इस मौके पर रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव , महासचिव राजीव सोलंकी, अशोक शर्मा, कृष्ण गहलोत, कुलदीप डबास, रमेश गहलोत, जय भगवान कटारिया, सुखविंदर कौर, प्रवेश सेहरावत सहित समस्त रामलीला सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे. 
रामलीला के दौरान विभिन्न क्षेत्र में विख्यात व्यक्तियों को द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा सम्मान्नित भी किया जा रहा है. द्वारका रामलीला का सीधा प्रसारण रामलीला की वेबसाइट एवं साधना टीवी चैनल पर भी रोजाना रात्रि 9 बजे से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसके माध्यम से देश विदेश के लोग भी इस भव्य रामलीला को बड़े चाव से देख रहें हैं.