प्रेमबाबू शर्मा
रोहणी स्थित भगवान परशुराम इस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी द्वारा चौथा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय चले इस समारोह में आयोजित सास्कृतिक कोना 2011 नामक कार्यक्रम में विभिन्न कालेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नंद किशोर गर्ग, और आत्म प्रकाश कौशिक तथा हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा थे।
कार्यक्रम के पहले दिन छात्र छात्राओं ने लोकगीत व वेस्टन गीतों पर आधारित डांस पेश किये । दूसरे दिन गीत गायन, डांस प्रतियोगिता, पेंट था कैंटिन एंवम् फैंशन शो आयोजन किया गया और मिस्टर एंड मिसेज कोना भी चुना गया। इस मौके पर संस्था के सचिव बी.एन.शर्मा ने छात्रों में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार देना भी हमारा कर्तव्य है। जिसका निर्वाह संस्थान बखूबी से करा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने अनूठे व बेहतर प्रदर्शन से ही चार साल की अवधि में ही आई.पी.युनिवसर्टी से एफीलेऐटेट है। इस अवसर पर संस्थान के डारेक्टर ए.के. टंडन व वाई.डी. गौड, डीन डा.एस.डी.चौहान महामंत्री विनोद वत्स,उपप्रधान परशुराम शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।