पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर रूपचन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट, अशोक विहार, दिल्ली के कला विद्यार्थीयों ने उनका चित्र बनाकर व पुष्पांजलि अर्पित करके अपने अपने तरीके से उन्हे श्रधान्जली दी !
इस श्रधान्जली सभा में आर्ट ऑफ गिविंग ट्रस्ट के चेयरमैन शिक्षाविद श्री दयानंद वत्स मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे व कला विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कलाम साहब की उत्कृष्ट कलाकृतियों को सराहा ! इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री रूपचन्द ने बताया कि इन्स्टिट्यूट और इसके विद्यार्थी कलाम साहब की सीख को हमेशा सर्वोपरी रखते हैं, कलाम साहब ने कहा था कि छोटा लक्ष्य बड़ा अपराध है ! इस इन्स्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों को ये बात मुख्य रूप से सिखाई जाती है कि लक्ष्य को सबसे बड़ा रखें और उसे पाने के लिये अपनी पूरी क्षमता लगा दें फ़िर सफलता निश्चित है ! श्रधान्जली देने वालों में चित्रकार सुनील कुमार, पल्लवी गुप्ता, दीपशिखा, प्रियंका चंदवानी, नीलू खन्ना, मेघा शर्मा, शिखा मनरई, अक्षिका गोयल, अनंदिता बिंद्रा, सुमाली मदन गुलाटी, तृषा व साक्षी अग्रवाल मौजूद रहे !