35 साल से अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाली ब्लूबर्ड ने हाल ही में वॉटर प्यूरीफायर लांच किया है। जिसके ब्रांड एंबेस्डर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर होंगे। बहुत जल्द ही इसका टीवी पर विज्ञापन भी नजर आएगा। उस विज्ञापन में अनिल कपूर इस प्रोडक्ट की खासियत बताएँगे।
अभिनय की दुनिया में 40 साल से ज्यादा अनुभव रखने वाले अनिल कपूर अल्कारिच टैक्नॉलजी के बारे में कहते हैं कि ‘ब्लूबर्ड के साथ काम करना काफी बेहतरीन साबित हुआ। ब्लूबर्ड वॉटर प्यूरीफायर की अल्कारिच टैक्नॉलजी पीने के पानी को शुद्ध करता है। इसके अलावा ब्लूबर्ड की कई सारे और वॉटर सॉल्यूशन भी आने वाले हैं। जिनसे हार्ड वॉटर को शुद्ध करके इस्तेमाल के योग्य बनाया जा सकेगा। इससे पानी से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। ब्लू बर्ड प्यूरीफायर पानी से बीमारी को निकालता है और पानी में पोषक मिनरल तत्व को बढ़ाता है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है।’
ब्लूबर्ड वॉटर प्यूरीफायर के संस्थापक अदित्य मित्तल ने अनिल कपूर के ब्रांड एंबेस्डर होने पर खुशी जताई और कहा अनिल के महान कलाकार होने के साथ ही भारत के जिम्मेदार नागरिक भी हैं। उनके होने की वजह से ब्लू बर्ड वॉटर प्यूरी फायर को लोग पसंद करेंगे। लोगों को नई टैक्नॉलजी और हमारा प्रयास को पसंद आएगा । उन्होंने कहा अनिल कपूर के ब्रांड एंबेसडर के रूप लेने से हमारा संघ बहुत खुश है। उनकी आकर्षक प्रकृति के साथ उनकी जिम्मेदार प्रेरणादायक छवि लक्षित दर्शकों एक सही संदेश पहुचायेगी । मेरा मानना है कि हमारे संघ को बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनिल कपूर की विरासत का लाभ मिलेगा । जल्द ही टीवी पर हमारा विज्ञापन नजर आएगा। हमारी नई तकनीक अच्छा स्वास्थ्य और कई परिवारों के लिए खुशी लाएगा ऐसा हम विश्वास कर रहे हैं.
कंपनी ने प्यूरीफायर को मार्केट में लाने और बनाने के पहले कई साल तक रिसर्च किया। विश्वासनियता के लिए प्रोडक्ट का कई विश्वासनीय लैब में परीक्षण भी कराया गया। यह प्रोडक्ट आई एस ओ 9001- 2008 से सर्टिफाइड है। इतना ही नहीं सामान्य लांचिंग के छह माह के भीतर ही इसे बेस्ट कॉमर्शियल आरओ का द वॉटर डिगेस्ट वॉटर अवॉर्ड 2015-16 का अवार्ड भी मिल चुका हैं। कंपनी ने गुणवत्ता और उपयोगिता के साथ एडवांस टैक्नॉलजी पर भी ध्यान दिया हैं