नेशनल जस्टिस काऊसिल व भारत निर्माण संस्था के तत्वाधान में जीवन के सभी क्षेत्रों में विशेष सराहनीय कार्य हेतु अनेक हस्तियों को सम्मानित किया। नैचुरोपैथी के क्षेत्र में यह अवार्ड डा. सरोज मालू को दिया गया जो प्राकृतिक चिकित्सा, योग व ध्यान द्वारा स्वास्थ्य प्राप्ति के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता फैलाने का महत्वपूण कार्य कर रही है। टैरोर कार्ड रीडर दिव्य चुघ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अन्य पुरस्कार पाने वालो में योगी अश्विनी, संजय-श्वेता जुमानी, बेजान दारूवाला संदीप कोचर, पूनम सेठी, संजय श्वेता जुमानी, सीमा मेधा व पूनम सेठी मुख्य है। यह अवार्ड पूर्व सी. बी. आई. डायरेक्टर जोगिन्दर सिह, डा. के. के. अग्रवाल व अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट श्रीमती संध्या बजाज ने दिये।
इस मौके पर आयोजित कार्यशाला में नैचुरोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी, टैरट कार्ड, एक्यूप्रेशर, रैकी, प्राणिक हीलिंग, क्रिस्टल, न्यूमरोलोजी, एस्ट्रालोजी, जेमस्टोन के बारे में लोगों ने जानकारी हासिल की। डा. सरोज मालू जो कि डिवाईन लाईफ इंस्टीट्यूट की संचालक है, का मानना है कि पंच तत्वों आकाश, वायु, अग्नि, जल व पृथ्वी का शरीर में संतुलन करके, योग द्वारा मन को एकाग्र करके व ध्यान द्वारा स्वयं को प्राण ऊर्जा से भरकर व्यक्ति जीवन भर स्वास्थ्य का भरपूर आनन्द ले सकता है। प्राकृतिक चिकित्सा व ध्यान में एक महीने का डिप्लोमा कोर्स करके वह अपना डाक्टर स्वयं बन सकता है।