भ्रष्टाचार को जड से खत्म करने का वायदा है – पंडित मनोज कुमार

भ्रष्टाचार को जड से खत्म करने का वायदा है पंडित मनोज कुमार प्रसिद्व अर्थशस्त्री व समाज सेवी पंडित मनोज कुमार ने देश में फैले भ्रष्टाचार पर चिंता जातते हुए उसे जड से खत्म करने के लिए फिल्म नायक की तर्ज परं सरकार से दो दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। इस सदर्भ में उन्होंने राष्ट्रपति प्रणाव मुखर्जी,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,लोकसभा स्पीकार मीराकुमार को पत्र लिखा है कि अगर उनको 48 घंटे के लिए प्रधानमंत्री का पद मिले तो वे देश फैले भ्रष्टाचार, को जड से खत्म करने के अलावा सरकारी खजाने को भी भर देगें । मनोज कुमार का कहना है कि आज के नेता आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देश भक्तों को भुला देश को ही लूटने में लगे है। जो सरासर देश के प्रति अन्याय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होनी चाहिए।

पंडित मनोज का कहना है कि भ्रष्टाचार समाप्त होते ही युवाओं को रोजगार मिलेगा,बच्चों को मनचाही शिक्षा मिलेगी, बुजुर्गों को सम्मान और सुरक्षा, महिलाओं को सुरक्षा, देश में गुंडागंर्दी करने को सख्त सजा, देश वासियों लगातार बिजली मिलेगी।