(रिपोर्ट:एस एस डोगरा छायाचित्र:आहन)
ननई दिल्ली 2 जनवरी,2022: डाकपाल सुरेन्द्र सिंह आर्य गाँव बिलोनारूप, जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश के मूल निवासी भारतीय डाक विभाग में 37 वर्षों की लम्बी सरकारी नौकरी करने के उपरांत सेक्टर-6 द्वारका, दिल्ली डाकखाने से सेवानिवृत्त हुए |
इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर-पश्चिमी मंडल वीरेंद्र कुमार सिंह ने आर्य जी को उत्कर्ष्ट सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया | सेवानिवृत उपरांत विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वीडन में राजदूत रहे विजय कुमार, आलम हुसैन-सहायक अधीक्षक, रूद्रपाल, हरिओम, सह-कर्मचारियों सहित मित्र एवं परिवार के सदस्य भी शामिल हुए | गौरतलब है कि आर्य जी ने सुन्दर विहार डाकघर तथा द्वारका के डाकघर की आधुनिक सुविधा संपन्न नई ईमारत निर्माण एवं स्थापना के साथ-साथ राष्ट्रव्यापी समाजसेवी कार्यों में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है | उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी, अनुसासन, कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार गुणों का आचरण बरतते हुए असंख्य ग्राहकों के दिलों में विशेष जगह बनाई |