रामजानकी संस्थान द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में सकारात्मक बैठकें हो रही हैं -राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार. शहीद नाहर सिंह की 6अप्रैल को 199वीं जयंती है।
बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह को ब्रिटिश सरकार की अधीनता स्वीकार नहीं करने के चलते 9 जनवरी 1858 को उन्हें चांदनी चौक, दिल्ली में फांसी दे दी गई और उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। आज उनके बल्लभगढ़ महल में उन्हें शहीद का सम्मान नहीं मिल रहा और देशभक्तों की आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है कहना है हरपाल सिंह राणा का। 4 अप्रैल को आरजेएस फैमिली से जुड़े शहीद सम्मान अभियान के संयोजक हरपाल सिंह राणा के सकारात्मक प्रयासों को आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया का स्वैच्छिक समर्थन है। हरपाल सिंह राणा व साथी राजा नाहर सिंह की जयंती 6 अप्रैल के उपलक्ष्य में हरियाणा के बल्लभगढ़ महल से 4 अप्रैल को शहीद सम्मान साइकिल यात्रा करेंगे । उन्होंने आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया को बताया कि इसका उद्देश्य महल में गैरकानूनी ढंग से चल रहे होटल-मोटल को बंद करवाकर पुरातत्व विभाग में हस्तांतरित करवाना ,संग्रहालय और स्मारक बनवाने तथा प्रतिमा लगवाना है। हरपाल सिंह राणा ने कहा कि इसके लिए एक लंबे अर्से से संघर्ष कर रहे हैं ।राजा नाहर सिंह की जयंती पर लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए रविवार 4 अप्रैल को शहीद सम्मान साइकिल यात्रा बल्लभगढ़ महल से सुबह 9:00 बजे आरंभ होगी जो ऊंचा गांव चंदावली मुझेडी, मछगर, दयालपुर अटारी होते हुए सायं 4:00 बजे सीही में संपन्न होगी।