आज कई दिनों बाद वरिष्ठ खेल पत्रकार श्री मनोज जोशी की पुस्तक मेरे घर में स्थित छोटे से पुस्तकालय से हाथ लग गई. कल्याणी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रकाशित “भारत के 10 शीर्षस्थ पहलवान” पुन: पढने का मौका मिला जिसमें उदय चन्द, सतपाल, राजेन्द्र सिंह, करतार सिंह, सुदेश कुमार, विशंभर सिंह, सज्जन सिंह, मारुति मने, मुखित्यार सिंह, विश्वनाथ सिंह के परिचय व् उल्लेखनीय योगदान सहित भारतवर्ष के अनेक पहलवानों द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर ढेर सारी रोचक सामग्री को बखूबी पेश किया है.
जी हाँ हिंदी खेल पत्रकारिता में मनोज जोशी भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं मेरी उनसे पहली बार मुलाकात शायद लगभग दस वर्ष पहले आई टी ओ स्थित टाइम्स हाउस कार्यालय हुई थी जब वे नव भारत टाइम्स में बतौर खेल सवांददाता के रूप में कार्यरत थे. उसके बाद उन्होंने मेरे खेलों के प्रति रुझान को देखते हुए अपने पिताश्री को समर्पित जी.बी.जोशी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, नेशनल स्टेडियम में आमंत्रित किया जहाँ मेरी मुलाकात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के पुत्र पूर्व ओलिंपियन अशोक ध्यान चन्द से मुलाकात के साथ ही मित्रता भी हो गई. लेकिन कुछ समय बाद मनोज जी ने प्रिंट मीडिया का दामन छोड़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर रुख किया. लेकिन खेल पत्रकारिता में मनोज जी की लगन देखते ही बनती हैं. उनकी खेल और खिलाडियों के प्रति जानकारियों के अलावा मिलनसार व्यक्तित्व से हरेक इन्सान प्रभावित होता है. खेल पत्रकारिता में मनोज जी का बहुमूल्य योगदान को सलाम. (प्रस्तुति: एस.एस.डोगरा)