8 जून को द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्राइल सम्पन्न हुआ। इसमें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 100 से भी अधिक युवा क्रिकेट खिलाडियों ने अपने-अपने खेल के जौहर दिखाये। ह्यूमन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट(पंजीकृत) संस्था द्वारा दिल्ली लिटल क्रिकेट लीग अंडर-14 व अंडर-19 वर्ष के आयु वर्ग में नवोदित क्रिकेट खिलाडियों के लिए अगले ट्राइल हरी नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 22 जून को तथा चीला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जून को होंगे। इसके बाद गुड़गाँव, नोएडा, बहादुरगढ़, गाजियाबाद व फरीदबाद आदि में भी ट्राइल होंगे। इन ट्राइल के अंतर्गत अंडर-19 आयु वर्ग की कुल 16 टीमें तथा अंडर-14 की कुल 8 टीमें के लिए प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ियों का चुनाव किया जाएगा। 20-20 ओवर्स वाला यह टूर्नामेंट, युवा एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार, इंडियन प्रीमियर कॉरपोरेट लीग (भारतीय ट्वेंटी -20 क्रिकेट महासंघ से अधिकृत) से मान्यता प्राप्त है।
संस्था के अध्यक्ष गणेश दत्त ने बताया कि 2 अक्तूबर को तालकटोरा स्टेडियम में उदघाटन समारोह के साथ ही टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा और फाइनल मैच एयर फोर्स, पालम ग्राउन्ड पर खेला जाएगा, और 14 नवम्बर के दिन भव्य समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों व टूर्नामेंट में उत्कर्षठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत करने के साथ ही टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। आर्थिक रूप से पिछड़े व प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाडियों के लिए एक बड़ा मंच होगा जिन्हे ट्राइल व टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाडियों व क्रिकेट कोचों के समक्ष कौशल दिखाने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि संस्था वर्ष 2011 व 2012 में पहले भी दिल्ली लिटल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है।