75 Educationalist awarded


हिंदी प्रेस विज्ञप्ति राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 75 शिक्षाविद् 34वें डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित.किए गए।

पूर्व राष्टपति व् शिक्षाविद डॉ. एस राधाकृष्णन की मूर्ति सभी राज्यों में स्थापित हो: डॉ. वत्स

(द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क)

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 34वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में वरिष्ठ शिक्षाविद व् आयोजक डॉ. दयानंद वत्स ने पूर्व राष्टपति व् शिक्षाविद डॉ. एस राधाकृष्णन की मूर्ति सभी राज्यों में स्थापित करने का विचार प्रकट किए. डॉ. वत्स ने इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह व् दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी से भी सार्वजानिक रूप से भी इस दिशा में कार्य करने निवेदन भी किया. इस महान योद्दा के लिए उनके जन्मोत्सव पर इस बढ़िया उपहार कोई और हो ही नहीं सकता, यही सच्ची श्रधान्जली होगी.

गौरतलब है कि इस सम्मान समारोह के दौरान 75 शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया, महिला एवं बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, ललित कला, कला और संस्कृति, साहित्त्य एवं संगीत के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान देने के लिए 34वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान से सम्मानित किया. अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एस राधाकृष्णन की 131 वीं जयंती राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 34वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नई दिल्ली के स्पीकर हाल, कांस्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग में आयोजित किया गया।

संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स के अनुसार के लिए 75 विशिष्ठ शिक्षाविदों और मीडियाकर्मियो को सम्मानित किया गया । इस साल देश भर के मेडिकल कॉलेजों से चुने हुए 13 चिकित्सा प्रोफेसर शिक्षको को देश के इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। संघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं 34वें एस राधाकृष्ण स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद ं दयानंद वत्स के अनुसार भारत में वेनेजुएला के राजदूत ऑगस्तो मोंटिएल के सान्निध्य में समारोह कख आयोजन किया गया।

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह समारोह में मुख्य अतिथि थे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने समारोह की अध्यक्षता की। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री आदेश गुप्ता, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्वर्गीय डॉ. एस राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।एक

सम्मानित होने वाले चिकित्सा शिक्षकों में फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज, बारबेटा, असम के प्रोफेसर डॉ. बीभा बरुआ, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सूरत, गुजरात के प्रोफेसर डॉ. गणेश गोवेकर, डॉ. एन.टी.आर यूनिवर्सिटी ऑफ.हैल्थ साइंसेज विजाग, आंध्रप्रदेश के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. अप्पाला नायडू साम्बांगी, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल सांइसेज(सिम्स) बिलासपुर की प्रोफेसर डॉ. हेमलथा, ई.एस सी.आई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद, हरियाणा के डीन डॉ. असीम दास, यू.पी मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई, इटावा के प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (किम्स) पटिया, भुबनेश्वर, उडीसा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रताप कुमार जेना, जे.एन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के डॉ. अली आमिर,गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोनिया पुरी, गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर, उत्तर प्रदेश के डॉ. अभय सिंह, रुरल हैल्थ ट्रेनिंग सैंटर,मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वैलफेयर भारत सरकार, नजफगढ़, नई दिल्ली के निदेशक डॉ चरणसिंह, नेशनल सैंटर फॉर डिजीज, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, दिल्ली के निदेशक डॉ.सुजीत कुमार सिंह, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरगंज अस्पताल, नई दिल्ली के प्रोफेसर एवं प्रधान सलाहकार, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वैलफेयर, नई दिल्ली के डॉ. बी.डी अठानी प्रमुख हैं।

मीडिया के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और.उल्लेखनीय योगदान के लिए इंडिया टी.वी के वरिष्ठ प्रड्यूसर श्री दिनेश काण्डपाल, लोकसभा टीवी की प्रड्यूसर, एंकर भावना गुलाटी नैय्यर, टोटल टीवी दिल्ली एनसीआर की वरिष्ठ एंकर, कॉरेस्पॉन्डेंस पूजा शुक्ला, इंडिया न्यूज की एंकर एवं प्रड्यूसर शीरिन सिद्दिकी, न्यूज24 के वरिष्ठ एंकर सैयद सुहेल, जी हिंदुस्तान की एंकर, प्रड्यूसर, रिपोर्टिंग मैनेजर सबीना तमांग देशमुख, न्यूज नेशन के एंकर श्री अंजीत श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सहारा के आर्थिक संपादक श्री देवेंद्र शर्मा, युवा वृतचित्र निर्मात्री सौम्या पांडेय, स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार गरिमा शर्मा, हेमवती नंदन राजौरा, सीनियर कॉरस्पोडेंट, हिंदुस्तान, जागरण डॉट काम के मुख्य उप-संपादक श्री दिग्पाल सिंह, अमर उजाला डॉट काम के चीफ कॉपी एडीटर , बिजनेस डेस्क श्री अनंत पालिवाल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय नोएडा सेंटर के सहायक प्रोफेसर डॉ. सौरभ मालवीय, न्यूज एक्स के वरिष्ठ विशेष संवाददाता श्री प्रदीप श्रीवास्तव, हिंदुस्तान के संवाददाता श्री राजन शर्मा, आई.पी.पी.सी आई मीडिया न्यूूज नेटवर्क के प्रधान संपादक श्री नरेन्द्र भंडारी, जे.आर मीडिया इंस्टीट्यूट, पंजाब केसरी की प्रिंसिपल सुमित्रा गोयल, परिचय टाइम्स के प्रधान संपादक श्री योगेश शर्मा, उदय प्रकाश न्यूजपेपर्स के संपादक श्री हरजीत प्रकाश, हिंदुस्तान टाइम्स के असिस्टेंट मैनेजर शाह फैसल, उत्तरी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रेस एवं सूचना निदेशक श्री योगेंद्र कुमार मान, समाचार पोस्ट के संपादक श्री सुशील वकील, गुड ईवनिंग दिल्ली के क्राइम रिपोर्टर श्री विजय संत, आई एन एस मीडिया के चेयरमैन श्री प्रदीप महाजन, वरिष्ठ पत्रकार श्री बिपिन शर्मा एवं सुनीता वकील , पार्लियामेंट प्रेस ऑफ साउथ एशिया, मध्यप्रदेश चैप्टर की प्रतिनिधि सुश्री अनामिका अंबर प्रमुख हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. स्वाति पॉल, आर्यभट् कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज सिन्हा, दिल्ली विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद के सदस्य एवं अरबिंदो कॉलेज के प्रोफेसर हंसराज सुमन प्रमुख है।

संगीत के क्षेत्र में हिदुस्तानी शास्त्रीय गायक एवं संगीतज्ञ उस्ताद गुलाम अब्बास खान, विचित्र वीणा वादक संगीताचार्य श्री अनुराग सिंह, संगीतज्ञ, लेखक और क्रिटिक पंडित विजय शंकर मिश्रा , प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर अख्तर हुसैन, विश्ववख्यात चित्रकार श्री रुपचंद, कला शिक्षाविद् श्री रविन्द्र कुमार तंवर ,शिक्षाविद् मृदु मारवाह, श्री ज्ञान सागर मिश्रा, डॉ. दीपाली भल्ला , डॉ. दीपिका शर्मा, आर्ट क्यूरेटर श्री निपुन उमेश सोईन,, डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल नरेला के प्रिंसिपल श्री बिमलेश झा, डॉ. विवेक गौतम, डॉ. ज्योत्सना शर्मा, वंदना झा, श्री तुषार मित्तल, सुनीता, श्री अर्जुन सिंह,, सुश्री सीमा मल्होत्रा, जेफ्फ लेओनेल जोनाथन, डॉ. निक्की डबास, भावना अरोड़ा, शांता, पायल आहुजा, सुश्री हरप्रीत कौर चेरा, श्रीराम स्कूल दिल्ली वेस्ट की प्रिंसिपल विभा खोसला, सुश्री भावना सवनानी, किरण खुल्लर, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार मुरादाबाद के प्रिंसिपल श्री हेमंत कुमार झा प्रमुख हैं।

महिला विकास और बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एस.एल.एस डीएवी पब्लिक स्कूल मौसम विहार की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना कपूर, मॉरीशस में भारतीय कला का परचम लहराने वाले विश्ववख्यात भारतीय चित्रकार और रुपचंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉइन आर्ट के निदेशक श्री रुपचंद, वरिष्ठ पत्रकार सुनीता वकील, वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया सलाहकार श्री बिपिन शर्मा, सुप्रसिद्ध समाजसेविका रचना कालरा, सर्व धर्म भाईचारा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बालकिशन महार, समाचार पोस्ट के संपादक श्री सुशील वकील और मशहूर संगीतकार श्री एस. के शर्मा प्रमुख हैं।

संघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एव नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष दयानंद वत्स के अनुसार संघ पिछले 34वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर मेडिकल शिक्षक चयन समिति के ज्यूरी चेयरमेन डॉ. जुगल किशोर, उपाध्यक्ष डॉ. आर.के धमीजा, और सदस्य डॉ. विनीत वत्स, मीडिया ज्यूरी के प्रभारी टीवी पत्रकार और शिक्षक चयन समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद् और एवं नेशनल एजुकेशनल मीडिया नेटवर्क के संस्थापक प्रधान संपादक एवं संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स, पूर्व डाइट प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेम सिंघानिया एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क की संपादक श्रीमती संत्रा वत्स को उनके अथक प्रयासों के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारका सेक्टर-5 और एस.एल.एस डीएवी पब्लिक स्कूल मौसम विहार की छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर संघ के महासचिव दयानंद वत्स न दिल्ली सहित देश की सभी राजधानियों मेंं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आदमकद मूर्तियां लगाने.की मांग की।