सांस्क्रतिक कार्यक्रम सृजन का आयोजन धूम-धाम से शुरू


(रिपोर्ट व छाया: एस. एस. डोगरा)

प्रत्येक वर्ष की भांति एशिया की सबसे बड़ी उप-नगरी यानि द्वारका में सेक्टर-11, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के नजदीक भव्य सांस्क्रतिक कार्यक्रम सृजन का आयोजन शुरू हो गया. . द्वारका परिचय मीडिया समूह से बातचीत करते हुए उक्त कार्यक्रम के संस्थापक एवं युवा समाजसेवी सुमीत मालूजा ने बताया कि हम इस बार सांस्क्रतिक कार्यक्रम सृजन के तीसरे संस्करण में डी डी ए ग्राउंड सेक्टर 11 नजदीक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स द्वारका में “एक रंग-एक संग” सृजन के तहत पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. 

इसका आयोजन सुकर्मन नामक गैर सरकारी संस्थान द्वारा किया जा रहा है. पहले दिन, यानि 25 मार्च को कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रजज्वलन उपरान्त बतौर मुख्य अतिथि पद्म श्री एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता मशहूर कवयित्री और उपन्यासकार पद्मा सचदेव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. गणमान्य महिला अतिथियों अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा, आई पी एस. पुलिस अधिकारी नुपुर प्रसाद तथा दिल्ली प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष कमलजीत सेहरावत ने अपने-अपने विचार प्रकट किए. जयलक्ष्मी ने अपनी मीठी आवाज से दो गीत गाकर पुरे पंडाल को तालियोँ बजाने को मजबूर कर दिया. 
इस रंगारंग कार्यक्रम के संजोयक सुमीत मालूजा का मानना है कि इसके पीछे उनका उद्देश्य है कि समाज के सभी अंगों को साथ जोड़ने एवं सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया जा सके. सुकर्मन द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार समाज के नामी-गिरामी इस भव्य सांस्क्रतिक कार्यक्रम की टीम में जुड़े हैं जिनमें सरंक्षक के तौर पर बलराम पानी प्रिंसिपल भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज (दिल्ली विश्वविधालय) तथा सांसद प्रवेश वर्मा हैं. जबकि आयोजक समिति में डी डी चौधरी, आई एम खन्ना, मनोज अग्रवाल, चित्रा जैन, राशिका चौरसिया, अभा गुरेन,अजय कुमार, अजय राज, आकांक्षा सौदा, अमित वर्मा, अनीता सरकार, अंजनी कुमार, अनुपमा भटनागर, अशोक कुमार अधिवक्ता अशोक चैतन्या, कैप्टेन प्रमोद, चमन लाल, डॉ. प्रकाश लाल चन्दानी, डॉ.सूरी, हेमेन्द्र गुप्ता, के.सी.मित्तल, कुमार श्यामेंदर सिंह, महेश कुमार, नीरजा शर्मा, नितिन मेहता, प्रेरणा मल्होत्रा, पी.एस.सिंह, पी.के.चोपड़ा, राजेंदर चुघ, राजीव रंजन, आर.के.सक्सेना, रोमिला गाँधी, एस.पी.सिंह, शमीरा अश्रोफ़, शानू वाधवा, शिव कुमार शर्मा, शुभांगना विश्वान्थान, श्वेता सैनी, सुरेंदर त्यागी, उमेश शर्मा, विजय वाधवा, विकास कौशिक शामिल हैं जबकि सलाहकार समिति में अनुपम भटनागर, नरेश शौक़ीन, प्रीतपाल सिंह, ऋतु खाती, रोबिन सिंह, रुद्रपाल सिंह, शास्त्री जी, विशाल गुप्ता एवं एस.एस.डोगरा भी शामिल हैं. 
इतने बड़े विशिष्ठ लोगों के समूह की देख-रेख में आयोजित इस विशाल सांस्क्रतिक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली एवं अन्य राज्यों के मशहूर कलाकारों ने पहले ही दिन बीहू, ओडिसी, छायू, पंजाबी लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए. इसी समारोह में शिल्प बाजार में हथकरघा वस्तुएं एवं फ़ूड ज़ोन में स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद लिया जा सकता है. वहीँ बचपन परिसर में छोटे बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां एवं खेल सामग्री भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु हैं. पहले दिन विकास एवं सुभांगिनी ने बखूबी मंच संचालन किया. दुसरे दिन सांस्क्रतिक कार्यक्रम के अलावा हाल ही में विश्व कप विजेता भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित करने की योजना है.