सर्वोदय विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में आज प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में दिल्ली राज्य विधिक सेवाऐं प्राधिकरण द्वारा स्कूल के लीगल लिटरेसी क्लब की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सडक सुरक्षा और नागरिकों के संविधान प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों पर रोहिणी न्यायालय के अधिवक्ता श्री नत्थूराम ने छात्रों को विस्तार से बताते हुए कहा कि यातायात के नियमों के पालन से हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी प्राण रक्षा कर सकते हैं। अठारह वर्ष से कम आयु में वाहन नहीं चलाना चाहिए। शराब के नशे में वाहन न चलाऐं। अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करें तभी हम एक जागरुक नागरिक बन पाएंगे।
सडक सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने छात्रों का आह्वान किया कि वे सडक पर यातायात के नियमों का सम्मान करेंगे और अपने आसपास रहने वाले लोगों तक भी इस बारे में जागरुक करेंगे। श्री वत्स ने कहा कि लापरवाही से गाडी चलाने से होने वाली सडक दुर्घटनाओं में हर साल लाखों आदमी अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। इसलिए सडक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को अपने कर्तव्यों का भी पालन करने की अपील करते हुए कहा अच्छा नागरिक वही होता है जो कानून का सम्मान करेऔर अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी.निर्वहन करे। इस अवसर पर शिक्षक प्रवीन सैनी ने भी छात्रों को संबोधित किया।