शूट्स एंड शूट्स फोटोग्राफी अकैडमी के छात्रों द्वारा “विसुअल पोएट्री ( Visual Poetry) – द्वितीय संस्करण” की शृखला जो भारत और भारत से बाहर के 40 से अधिक फोटोग्राफरों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति, लेंस में उतारी गई तस्वीरो के एक संग्रह को “ललित कला अकादमी, रविन्द्र भवन, नई दिल्ली” में शुक्रवार 16 से २२ दिसम्बर तक चली।
प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार 16 दिसम्बर’ 2016 सायं 5 बजे हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन में मुख्य अतिथि नालिनी कमलिनी दीदी जो की अन्तराष्ट्रीय विश्वविख्यात कत्थक नृत्यांगना के द्वारा हुआ I
प्रदर्शनी के उद्घाटन में अन्य अतिथिगण डॉ विनोद बब्बर (एडिटर इन चीफ राष्ट्र किंकर), स्वामी ईशान महेश (मैथोलोजिकल नॉवेलिस्ट और मास्टर इन मेडिटेशन ), श्री हरविंदर माथुर (वाईस प्रेसिडेंट – उड़ान अनलिमिटेड), श्री रंजन बासु (फोटो जॉर्नीलिस्ट), श्री विपिन गौर (इंटरनॅशनल मीडिया पर्सनालिटी), श्रीमती ममता शौक़ीन (सिंगर और मेंबर ऑफ PFWS) आदि उपस्थित रहे I सभी अतिथियों तथा मुख्य अतिथियों को श्री गिरिराज प्रसाद (फाउंडर शूट्स एंड शूट्स, राष्ट्रीय तथा शिल्पगुरु पुरुस्कारों से समानित ) द्वारा सम्मानित किया गया.
शूट्स एंड शूट्स फोटोग्राफी अकैडमी के डायरेक्टर श्री श्याम प्रसाद ने मुख्य अतिथियों, अतिथियों, अभिवावकों, छात्रों, उड़ान अनलिमिटेड तथा निकॉन का फोटोग्राफी प्रदर्शनी में आने के लिए धन्यवाद किया ! शूट्स एंड शूट्स फोटोग्राफी अकैडमी के सभी विद्यार्थीयो में बहुत उत्साह दिखा! सभी अतिथियों ने छायाचित्रों को बहुत पसंद कियाI कुछ छायाचित्र ऐसे थे जिनको उद्घाटन के बाद ही उपस्थित लोगों ने खरीद लिया !