अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और अणुव्रत” *पार्षद सम्मेलन* का आयोजन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से ओसवाल भवन के प्रांगण में किया गया।अणुव्रत महासमिति द्वारा प्रदत्त पर्यावरण विशुद्धि अभियान में उपस्थित विशिष्ट जनों को उद्बोधन देते हुए *अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या बहुश्रुत साध्वी श्री कनकश्री जी* ने राग द्वेष के प्रदूषण से मुक्त होकर स्व:परिष्कार द्वारा राष्ट्र चेतना विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने एक सूत्र दिया ” धर्म रक्ष: सुरक्षिता ” पर आज के परिपेक्ष्य में “पर्यावरण रक्षति सुरक्षम्” यह ज्यादा उपयुक्त लगता है बाहरी प्रदूषण के साथ वैचारिक प्रदूषण से भी मुक्त होना स्वच्छ जीवन: स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है । हम धर्म स्थल और कर्म स्थल की विसंगतियां मिटाएं। *साध्वी श्री मधुलता* जी एवं साध्वीव्रन्द ने ओजस्वी गीतिका द्वारा शमा बाँध दिया।मुख्य अतिथि मेयर *श्री विपिन बिहारी सिंह, महापौर* – पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कहा अणुव्रत के छोटे छोटे नियम अपनाकर मुख्य रुप से संयम को मान कर हम समाज और देश के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए *श्री निर्मल जैन, नेता सदन*, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि सन्तो की प्रेरणा से कार्य को गति मिलती है।यह संगोष्ठी समाज को संदेश है कि धर्म के साथ नैतिक कर्तव्य भी निभाना चाहिए।
इस अवसर पर अणुव्रत महासमिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री अशोक संचेती* ने स्वागताध्यक्ष का दायित्व निभाते इस बहुउपयोगी आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की ।*अणुव्रत समिती दिल्ली के अध्यक्ष डा पी.सी.जैन* ने कहा नगर निगम पूर्वी दिल्ली में स्वच्छता के लिए पर श्रेष्ठ कार्य कर रही है। *जै.श्वे.ते.सभा के उपाध्यक्ष श्री जसराज मालू* ने अणुव्रत समिति दिल्ली के भविष्योन्मुखी,सम सामयिक सुंदर आयोजन की सराहना, अणुव्रत विश्व भारती के चीफ़ ट्रस्टी एवं जन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा दिल्ली के *अध्यक्ष श्री तेज करन सुराना* ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्वच्छ भारत : स्वस्थ भारत और अणुव्रत की भूमिका पर प्रभावशाली प्रकाश डाला,उपाध्यक्ष प्रथम *श्री शांतिलाल पटवारी* ने उपस्थित परिसर से अनुव्रती तथा पत्रिका के सदस्य बनने का आह्वान किया,कार्यक्रम संयोजक परामर्शक *श्री सत्यपाल चावला* ने आभार तथा कुशल संचालन *मंत्री डॉ.कुसुम लुनिया* द्वारा किया गया ।
अणुव्रत गीत समिति के सदस्यों द्वारा- उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाहटा , सहमंत्री श्री मनोज खटेड़ श्री शांति जैन ,श्री मनोज बरमेचा,श्रीमती तारा, श्रीमती राज गुणेचा, राष्ट्रगान तेरापंथ किशोर मंडल अध्यक्ष अनुराग जैन बोथरा व टीम ने, सह मंत्री डॉ हंसा संचेती ने वीडियो से तथा श्री राजीव महनोत ने बैनर से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
अतिथियों का एवं पार्षदों का इस अवसर पर सम्मान किया गया-अणुव्रत आचार संहिता व साहित्य द्वारा- *निगम पार्षद्- श्रीमती बबीता खन्ना,श्रीमती कंचन महेश्वरी,श्रीमती शशी चान्ना,श्री संदीप कपूर,श्री संजय गोयल* श्री जितेन्द्र सिंह शंटी चेयरमैन शहीद सेवादलश्रीमती मनीला रोहतगी महामंत्री इतिहास संकलन समिति श्री आनंद गोयल श्रीमति अंशु जैन, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज के प्रोफ़ेसर नवीन जैन ,श्री बिमल सुराणा चिकित्सा विभाग प्रमुख दिल्ली सभा,म.स.पर्यावरण विभाग की प्रमुख श्रीमती सरोज छाजेड़ भी उपस्थिति थी|
ओसवाल समाज के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी दुगड़ ,शाहदरा सभा के अध्यक्ष श्री अशोक जी बैद व मंत्री श्री राजेंद्र जी सिंघी, अणुव्रत समिति दिल्ली के परामर्शक श्री सुशील जैन डॉक्टर धन पद लोनिया रंजीत भंसाली श्री ऐ सार्जेंट श्री राकेश नाटा था-कार्यसमिति सदस्य श्री मनोज बोरड श्री मनोज बैंगनी, श्री राजीश बैंगानी, श्रीमती अरुणा आनंद ,श्रीमती भारती रांका , श्री महेन्द्र चौरड़िया ,श्री अर्पित व सीमा गुप्ता, श्री रवि शर्मा,, तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री श्री राकेश बैंगानी, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा बोकाड़िया मंत्री श्रीमती सरोज सिपानी, श्रीमती प्रेम भंसाली व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिती रही।
आर्थिक सहयोग श्री विजयसिंह जी बैद का रहा। विशाल जनमेदनी के साथ इस कार्यक्रम को कवर करने हेतु मीडिया की भी अच्छी उपस्थिती थी।