INTERNATIONAL IND-NEPAL KABBADI CHAMPIONSHIP

नेपाल में आयोजित इन्टरनेशनल इन्डोनेपाल कब्बडी प्रतियोगिता में भारत की विजयी कब्बडी टीम के सदस्य कमल माड्ल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन, नई दिल्ली के तीनों छात्रा विद्यालय के चेयरमैन श्री वी.पी. टंडन के साथ

भारतीय खेल संघ द्वारा चयनित भाारत के 12 खिलाड़ियों ने नेपाल के पोखरा में आयोजित इन्टरनेशलन इन्डोनेपाल कब्बडी प्रतियोगिता में स्वर्णिम अध्याय लिखकर अन्डर-17 की ट्राफी भारत के नाम की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 12 खिलाड़ियों में चार दिल्ली से थे। कमल माड्ल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन, नई दिल्ली, के तीन छात्रों तेजस, गौरव, दीपांशु के साथ-साथ राजकीय विद्यालय, नजफगढ़ के छात्रा नवीन ने इस विजयी टीम में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। इस टीम के कोच श्री आशीष भी बधाई के पात्रा है। आज विद्यालय में हुए एक समारोह में विद्यालय के तीनों छात्रों को विद्यालय के चेयरमैन श्री वी.पी. टंडन व प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना टंडन ने सम्मानित व पुरस्कृत किया। श्री वी.पी. टंडन ने बच्चों को कब्बडी में कमल माड्ल स्कूल को सिरमौर बनाने के लिए बधाई दी और उनके भविष्य को कब्बडी में और उज्जवल बनाने के लिए विद्यालय से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय की कब्बडी कोच श्रीमती पूनम शौकीन, अभिभावकों व छात्रों के अथक प्रयास को दिया।