Aniket and Deepika will represent India in WKF Karate-1 Premier League

नई दिल्ली: 11मार्च: 2021: (एस.एस.डोगरा) करोनाकाल के बाद कराटे की लोकप्रिय वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) कराटे-1 प्रीमियर लीग इस्तांबुल, टर्की में 12 मार्च से 14 मार्च तक खेली जाएगी. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है. इस लीग में बहात्तर (72) देशों के विश्वभर से टॉप 600 पंजीकृत खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि अनिकेत गुप्ता पुरुष निजि काता ओपन श्रेणी में तथा दीपिका धीमान 55 किलोग्राम कुमिते श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयोगवश अनिकेत गुप्ता, पुरे दक्षिण एशिया से एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं जो इस वैश्विक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इस बाबत दोनों ही खिलाडियों के आयकर विभाग अधिकारी ने उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपने खिलाडियों पर पूरा भरोसा है कि वे डब्लूकेएफ कराटे-1 प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर भारत का नाम अवश्य रोशन करेंगे.

New Delhi: 11March: 2021: (S.S. Dogra) The popular World Karate Federation (WKF) Karate-1 Premier League will be played from 12 March to 14 March in Istanbul, Turkey. This three-day International competition is being organized by the World Karate Federation. The top 600 registered players from seventy-two (72) countries from all over the world are participating in this league. Aniket Gupta will represent India in the male individual Kata Open Form category and Deepika Dhiman in the 55 kg Kumite category. Incidentally, Aniket Gupta is the only male player from South Asia who is participating in this prestigious competition. In this regard, the Income Tax Department officials of both the players shared the above information with Daily Guardian that they have full faith in their players who will brighten the name of India by performing well in the WKF Karate-1 Premier League.