अगेंस्ट करप्शन के बेनर तले, जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र के महावीर एन्क्लेव पार्ट-३, नई दिल्ली -110059 में कुछ साथियों ने बिजली के बढे दामों के खिलाफ लोगों को एकजुट करने के लिए गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया तथा साथ में महावीर इन्क्लेव पार्ट -3, 60 फुट रोड, नई दिल्ली -110059 पर खुली हुई शराब की दुकानों के खिलाफ लोगों से राय ली। अभी तक किये गए सर्वे में लगभग 98% लोगों ने शराब की दुकानों के लिए जन प्रतिनिधियों को जम कर कोसा । लोगों का कहना था “अगर कोई भी व्यक्ति शराब की दुकानों के खिलाफ आन्दोलन करेगा तो वो उसका साथ अवश्य देंगे, अब हमें अपने जन प्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं रहा है उन्होंने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था की चुनाव के बाद शराब की दुकान बंद करवा देंगे” जनता से राय शुमारी का काम अभी कुछ दिन चलता रहेगा तथा जनता से राय लेकर आगे की रणनीति बनाई जायेगी ।
बिजली के बढे दामों और शराब की दुकानों के खिलाफ के खिलाफ लोग एकजुट हुए
November 1, 2012
Update