रजत जयंती स्थापना वर्ष का भव्य आयोजन


भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर की शालीमार बाग शाखा ने अपनी स्थापना के रजत जयन्ती वर्ष का कार्यक्रम भव्य उपस्थिति के बीच शालीमार बाग स्थित त्रिलोक भवन में आयोजित किया। शाखा द्वारा यह कार्यक्रम रजत जयन्ती एवं पारिवारिक मिलन समारोह के रूप में मनाया गया जिसमें वन्दे मातरम् गान के साथ शुरु हुए इस आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों एवं युवक-युवतियों ने अपनी विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

श्रीमती मीरा अग्रवाल (महापौर, दिल्ली उत्तर) के मुख्य आतिथ्य, श्री सुरेन्द्र कुमार वधवा (सैक्रेटरी जनरल, भारत विकास परिषद्) के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद् श्री राजकुमार जैन (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर) तथा दीप प्रज्ज्वलनकत्र्ता श्री के. एल. गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. शोभा विजेन्द्र (निगम पार्षद), श्रीमती ममता नागपाल (निगम पार्षद), श्री महेश चन्द्र शर्मा (मुख्य संरक्षक, भा.वि.प., दि.प्र.उ.), श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी (मुख्य परामर्शदाता, भा.वि.प., दि.प्र.उ.), श्री संजीव मिगलानी (महासचिव, भा.वि.प., दि.प्र.उ.), श्री भारत भूषण दिवान (कोषाध्यक्ष, भा.वि.प., दि.प्र.उ), श्री सुरेश बंसल (संगठन सचिव, भा.वि.प., दि.प्र.उ.), श्रीमती वन्दना गुप्ता (अति. संगठन सचिव, भा.वि.प., दिप्र. उ.), श्री हजारीमल गुप्ता (सह-संगठन सचिव, .वि.प., दि.प्र.उ.) ने आयोजन की शोभा को अपनी उपस्थिति द्वारा गरिमा प्रदान की। इनके अलावा श्री बी. बी. गोयल, श्री पुरुषोत्तम दास भूत, श्री राकेश गुप्ता, श्रीमती रविन्द्र कौर, श्री सत्यनारायण बन्धु, श्री शिवशंकर नागर, श्रीमती अनुभा जैन की उपस्थिति एवं सहयोग ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि 25 वर्ष पूर्व शालीमार बाग शाखा की स्थापना श्री राजकुमार जैन (वर्तर्ममान अध्यक्ष, भा.वि.प.,दिल्ली प्रदेश उत्तर) एवं श्री बी. बी. गोयेयल के सद्प्र्प्रयासों से की गई थी।


इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र कुमार वधवा ने कहा कि शाखा को यह गौरव प्राप्त है कि वह दिल्ली में भारत विकास परिषद् की प्रारम्भिक शाखाओ में से एक अग्रणी शाखा है और इसकी सदस्य संख्या निरन्तर प्रगति पर है। श्री राजकुमार जैन ने शालीमार बाग शाखा की ओर से उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट करने का दायित्व निभाते हुए कहा कि उन्हें इस बात का गौरव है कि यह शाखा न केवल दिल्ली प्रदेश की समस्त शाखाओं में एक अग्रणी शाखा है अपितु यह सबसे अधिक रचनात्मक शाखा भी है। भारत विकास परिषद् की केन्द्रीय शाखा में शालीमार बाग शाखा से निरन्तर किसी न किसी पद पर प्रतिनिधित्व बना रहा है, जोकि शाखा की उत्तम कार्यविधियों की ओर स्वतः इशारा करता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद् शालीमार बाग शाखा के गठन का जो दायित्व उन्होंने पूर्ण किया था, वह आज पूरी तरह से फलीभूत हो गया है और हो रहा है, जिसके लिए वह हृदय से प्रफुल्लित हैं। उन्होंने इस शाखा को भली-भांति अग्रणी बनाए रखने के लिए अनेक स्थानीय बंधुओं के प्रति हृदय से आभार भी प्रकट किया।

इसके अलावा श्री महेश चन्द्र शर्मा, श्रीमती मीरा अग्रवाल, डा. शोभा विजेन्द्र, श्रीमती ममता नागपाल, श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी आदि ने इस आयोजन के लिए जहाँ अपनी शुभकामनाएँ दीं वहीं इस अवसर पर शाखा पदाधिकारियों को बधाई भी दी।

सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में शाखा के बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व पदाधिकारियों को मंच पर समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रश्मि गोयला, शालीमार बाग शाखा के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, सचिव श्री रजनीश कपिला, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणुका अग्रवाल आदि के प्रयास सराहनीय रहे।