छेडछाड के खिलाफ… आवाज उठाउंगी फिल्म को रोबिन हिब्बू ने भी सराहा


एस.एस.डोगरा

निर्माता निर्देशक व वरिष्ठ पत्रकार योगराज शर्मा ने लडकियो से छेडछाड के उनके हौसले बुलंद करने के लिए एक शोर्ट फिल्म का निर्माण किया है। आवाज उठाउंगी नाम की इस फिल्म में दिल्ली समेत महानगरो में लडकियो से होने वाली छेडछाड उनके यौन उत्पीडन की समस्या को उठाने के साथ साथ उनमें हिम्मत जगाने का काम किया है। ताकि वो हिम्मत जुटाएं और आरोपियो को पुलिस के हवाले तक करने का कदम उठा सकें। फिल्म के निर्माता योगराज शर्मा ने बताया कि हमारी सरकारे व पुलिस इस दिशा में काफी सकारात्मक काम कर रही है। लेकिन ये जिम्मेदारी केवल सरकार या पुलिस की नहीं . हम पत्रकारो, फिल्मकारो से लेकर एक आम आदमी तक की है। फिल्म में विलेन के रोल में वरिष्ठ कलाकार प्रीत भट्टी है और मोनिका सिंह व सिमोन राजवंश ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर व नवीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन मेहता ने बताया कि अबीर बाजपेयी ने पटकथा लिखी और डायरेक्शन सुरिंदर बावरा ने किया। ये फिल्म आगामी दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में दिखाई जाएगी। गौरतलब है कि योगराज शर्मा पिछले लगभग बीस वर्षों से राष्ट्रीय समाचार पत्रों व् नामी गिरामी टीवी चैनल में कार्यरत रहें हैं. और इससे पहले भ्रूण हत्या पर आधारित परी की पुकार नामक शोर्ट फिल्म का भी निर्माण कर चुके हैं. गत दिनों पुलिस अधिकारी आई पी एस. रोबिन हिब्बू ने भी आवाज उठाउंगी फिल्म देखी तथा योगराज शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म की सरहाना की.