श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था अखिल भारतीय स्वय सेवी संगठन के प्राधान कार्यालय बी-70 मधु विहार में कार्यशाला का आयोजन समापन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं ओ.बी.सी. के कमजोर बच्चों ने भाग लिया। संस्था द्वारा सी.सी.आर.टी. के सहयोग से इन बच्चों को मेकरम, मास्क मेकिंग, टाई एण्ड डाई, संझाई पेपर कटिंग, बिडस वर्क, डाल मेकिंग, टोयज वेस्ट मेट्रियल, रंगोली, पोटरी, पेपर कर्फट, सोलापीट, स्ट्रोव वर्क इत्यादि बच्चों को सिखया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों ने अपनी पूरी लंगन से नए नए चीजों का प्रशिक्षण लिया।
श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था और सी.सी.आर.टी. के संयुक्त तत्वधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संमापन किया गया
July 20, 2012
News-Events Dwarka, Organisation Dwarka, Organization-NGO, Update