देश के नामी चित्रकार रूपचंद, नवल किशोर, आनन्द नारायण व उभरे हुए युवा मूर्तिकार नमन महिपाल की कलाकृतियों की प्रदर्शीनी लोधी रोड, नई दिल्ली स्थित प्रतिष्टित इंडिया हेबिटेट सेंटर, की ओपन पाम कोर्ट कला दीर्घा में “इम्पल्स” शीर्षक से आयोजित होंने जा रही है !
इस कला प्रदर्शीनी को क्युरेट प्रसिद्ध कला पारखी उमेश सोईन के पुत्र निपुन सोइन ने किया है ! निपुन ने बताया कि इस प्रदर्शीनी का भव्य उदघाटन 2 अगस्त को सायं 6 बजे देश की तीन नामी हस्तियों जिनमें विश्वविख्यात मूर्तिकार व आईफेक्स के अध्यक्ष पद्मभूषण श्री राम वी. सूतार, मशहूर चित्रकार व ललित कला महाविद्यालय दिल्ली के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर नीरेन सेन गुप्ता व सुप्रसिद्ध शिक्षाविद व दि आर्ट ऑफ गिविंग फॉउंडेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली संस्था के चेयरमैन श्री दयानन्द वत्स द्वारा किया जाएगा !
यह कला प्रदर्शनी 2 अगस्त से 6 अगस्त 2017 तक रोजाना प्रातः 11 बजे से शाम 7 बजे तक देखी जा सकेगी !