राजधानी दिल्ली में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार का सफल आयोजन


(रिपोर्ट एवं छाया: एस.एस.डोगरा) 

नई दिल्ली 20 मई,2017: आज गाँधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में भोपाल के सप्रे संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मान्नित किया गया. राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, दिल्ली और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित किया गया. केंद्रीय हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गोयनका ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह तथा आचार्य द्विवेदी समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल के अनुसार समारोह में मामा बालेश्वर स्मृति पुरस्कार हापुड़ के सामाजिक कार्यकर्ता कर्मवीर, अनुपम मिश्र स्मृति पर्यावरण पुरस्कार दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास में कार्यरत सहायक संपादक-पंकज चतुर्वेदी, रमई काका स्मृति पुरस्कार लोक कवि आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा निशिहर, अरविंद घोष स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार-दैनिक जागरण समाचार पत्र में कार्यरत सह संपादक संजय सिंह, देवेंद्र उपाध्याय स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार विवेक शुक्ल और महिला पत्रकार कंचना स्मृति पुरस्कार सुश्री प्रतिभा ज्योति को प्रदान किया गया। जबकि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की 153वीं वर्षगांठ पर अनेक वक्ताओं ने स्वर्गीय द्विवेदी में हिंदी भाषा के विकास एवं प्रचलन में बहुमूल्य योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की. 
गौरतलब है कि इस आयोजन में हिस्सा लेने रायबरेली से पचास बुद्दिजीवी विशेष रूप से पधारे.समस्त पुरुस्कार समारोह का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अरविन्द कुमार सिंह ने किया. उक्त कार्यक्रम में लगभग तीन सौ से अधिक लेखक, पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे.