सचिन गुप्ता ने दिया संगीत थियेटर ‘छोटा भीम और छुटकी’ का परिचय


प्रेमबाबू शर्मा 


निर्देशक सचिन गुप्ता, निर्माता योगेश जिंदल सहित छोटा भीम की पूरी टीम के साथ राजघानी दिल्ली में अपने होने वाले संगीत थियेटर ‘छोटा भीम और छुटकी’ की प्रेसवार्ता में उसकी खासियत के बारे में बताया। छोटा भीम और छुटकी ने अपने कार्टून के टाईटल साॅग की धुन पर नृत्य भी किया। ये म्यूजिकल शो दिल्ली के सिरी फोर्ट आॅडिटोरियम में 24 से 26 जुलाई तक निर्धारित है, जिसके लिऐ पूरा आॅडिटोरियम ढोलकपुर की तरह बनाया गया है। इन 3 दिन में इसके कुल 9 शो प्रस्तुत किऐ जायेगें जिसमें पहले दिन 3, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 3 शो का आयोजन होगा। इन शो को देखने का अनुभव सबको छोटा भीम टेलीविजन की दुनिया में ले जाऐगा। ये पहली बार है जो कि छोटा भीम लाईव स्टेज पर उतरेगें और टेलीविजन की तरह अपना रंग सब पर जमा देंगें।
Sameer Jain ,Ssachin Jindal , Yogesh Jindal , Chhota Bheem and Chutki
सचिन गुप्ता ने ‘पराठें वाली गलीं’ के साथ निर्देशक-लेखक के रूप में अपने बाॅलीवुड करियर की शुुरूआत की थी जिसमें उनकी दूसरी फिल्म ‘थोड़ा लुफ्त थोड़ा इश्क’ है। थियेटर की जगत दुनिया में उन्होंने पहली बार 12 साल की छोटी उम्र में कदम रखा। उनको नेशनल अवार्ड नाट्य भूषण से सम्मानित किया गया है। अपना अनुभव बताते हुऐ उन्होंने कहा ‘‘लगभग 55 अभिनेताओं के साथ मिल कर इस शो के लिए दिन रात एक कर दि जितना भी समय मैनें इस प्ले को करते हुये निकाला है वह बहुत ही रोमांचक रहा है ढोलकपुर की कहानी ने मेरे बचपन की यादों को ताजा कर दिया। मैं तो यही आशा रखूंगा कि आप सब को भी उतनी ही प्रसन्नता होगी।’’