भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा बालाजी मंदिर, सेक्टर-11, रोहिणी में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका महिलाओं के साथ ही पुरुष वर्ग ने भी भरपूर आनंद उठाया।
इस दौरान अपार इंडिया कॉलेज के चेयरमैन एवं आयोजन समिति के श्री राजकुमार जैन ने भारतीय त्यौहारों के बारे में जानकारी देते हुए तीज महोत्सव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के त्योहारों के आयोजन से हमें अपनी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। तीज आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का उत्सव है, जिसे शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिनें मां गौरी की पूजा-अर्चना कर अपने सुखी दांपत्य जीवन की कामना करती हैं।
महोत्सव के दौरान हरियाणा एवं राजस्थान के कलाकारों द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने आकर्षक डिजाइन की मेंहदी लगवायी और तम्बोला , म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया। महिलाओं एवं बच्चों के लिए झूले का भी विशेष प्रबंध किया गया था। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली डांस, मिक्की माउस, बाईस्कोप, जादू का खेल आदि प्रोग्राम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। लोगों ने पुरानी दिल्ली के मशहूर चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के आयोजन में भारतीय अग्रवाल संगठन के श्री श्रीप्रकाश अग्रवाल, श्री जगमोहन गुप्ता, डॉ राकेश गर्ग, श्री सुशील गर्ग, श्री राजेश कुमार गर्ग, श्री सुभाष गर्ग, श्री राजेश सिंघल, श्री राजेश गोयल, श्री विजय बिंदल, श्री सतीश गुप्ता, श्री राधेश्याम गर्ग, श्री सुरेश मित्तल, श्री सुभाष जैन, श्री श्रीभगवान जैन, श्री राजेन्द्र गोयल, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री महेंद्र गोयल, श्री सुशील कुमार गर्ग एवं श्री रामनिवास जैन आदि की प्रमुख भूमिका रही।