अशोक कुमार निर्भय
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रस्तावित मादीपुर खेल स्टेडियम को बनाने वाली कंपनी ने तय सीमा से दो महीने ऊपर बीत जाने के बाद भी अभी तक मादीपुर खेल स्टेडियम का काम पूरा नहीं किया है। देरी का कारण न ही नेताओ के पास है न निगम के अफसरों के पास और न ही ठेकेदार कंपनी सुशील कंस्ट्रक्टसन कंपनी के पास है। पांच करोड़ से भी अधिक लगत से बन रहे इस मादीपुर खेल स्टेडियम का आलम यह है की आवारा पशु गांय, सूअर और असामाजिक तत्वों का यह स्टेडियम अड्डा बन चूका है । घटिया निर्माण सामग्री उपयोग हो रही है। मोटर लगाकर भू जल शोधन किया गया जिसकी अनुमति तक नहीं ली गयी भू जल मंत्रालय भारत सरकार से, गौरतलब है की यह स्टेडियम को पास कराने और बजट लाने की होड़ में कांग्रेस के तत्कालीन संसद सदस्य महाबल मिश्रा और तत्कालीन विधायक मालाराम गंगवाल ने यह दावा किया था। वही तत्कालीन निगम पार्षद और अब विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है की यह प्रस्तावित मादीपुर खेल स्टेडियम उन्होंने निगम से पास करा कर यहाँ के निवासियों को समर्पित किया है। कांग्रेस जब निगम में है ही नहीं तो फिर कैसे सफाई से झूठ बोलकर इसका श्रेय लेना चाहती है। वही इस खेल स्टेडियम के पूरा होने पर यहाँ एथलेटिक्स ,वालीबाल , जिम के साथ साथ अन्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने की भी योजना है।