प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कला तथा संस्कृति के प्रति जागरूकता विषय पर 9 वर्ष से लेकर 13 वर्ष तक के स्कूली बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों में 18 मई से 28 तक द्वारका स्थित सी सी आर टी सेक्टर-7 में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र के उपनिदेशक डॉ. चेतन सिंह ने द्वारका परिचय को बताया कि उक्त कार्यशाला में स्कूली बच्चों को थियेटर, ऐस्थेटिक्स इन फोटोग्राफी, क्रिएटिव पपेट्री, क्रिएटिविटी थ्रू डांसेस, लोक नृत्य, भारतीय भाषाओँ के गीत सीखना, जीवन कौशल, कहानी कहने की कला, परम्परागत शिल्प, सुलेखन आदि का प्रशिक्षण दिया गया.
इस कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों से लगभग 25 अनुभवी शिक्षकों/आर्टिस्टों ने दिल्ली के विभिन्न भागों से आए लगभग तीन सौ बच्चों को उपरोक्त कथित उपयोगी विधाओं को सिखाया. इस कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत भी किया गया.