जब तापसी ने प्रेरित किया स्टूडेंट्स को

प्रेमबाबू शर्मा


बॉलीवुड की बहुमुखी अदाकारा तापसी पन्नू इनदिनों बहुत ही नेक और महत्वपूर्ण काम कर रही हैं। हाल ही में तापसी को गोवा के मशहूर इंजीनिरिंग कॉलेज बिरला कॉलेज में एक गेस्ट स्पीकर के तौर पर इनविटेशन मिला था। इस अवसर पर तापसी ने एक स्पीकर के रूप में विद्यार्थियों के इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सिआ लिया और उनके खूब प्रेरित किया। साथ ही तापसी ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अफलता की योजना बनाने के सुझाव भी दिए। तापसी भी एक इंजीनिरिंग स्टूडेंट रह चुकी हैं और अब को इंजीनिरिंग स्टूडेंट को प्रेरित करने दुबारा कॉलेज जा पहुंची हैं।

इस विषय पर तापसी से बताया है ‘ यह मेरे लिए एक किसी अचरज़ से कम नहीं था। दो पल के लिए मुझे यकीन नहीं हुआ की मुझे किसी कॉलेज में एक गेस्ट स्पीकर के तौर पर बुलाया गया है। बाद में अहसास हुआ की मै अपनी ज़िन्दगी का काफी सफर तय कर चुकी हुई और अब मै विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उन्हें करियर से जुड़े में सुझाव देने के काबिल हूँ’.