प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये अभियान ‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ,जीवी मोबाइल्स, मैजिकाॅन इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के मोबाइल डिविज़न ने स्वदेशी कारोबार को बढावा देने के मकसद से दिल्ली स्थित महिपालपुर में अपनी पहली फैक्ट्री चालू कर कारोबार में पैर जमाते हुए काम शुरू किया। और कंपनी अलग-अलग चरणों में 200 करोड़ रु. के निवेश से दो निर्माण संयंत्र लगाएगी। इसकी पहली फैक्ट्री नई दिल्ली के महिपालपुर में 16000 वर्गफुट में फैली है।
जीवी की पहली फैक्ट्री में प्रति माह 7 लाख फोन बनाने की क्षमता है। वर्तमान में फैक्ट्री में 300 से अधिक लोग और 8 असेम्बली लाइनें कार्यरत हंै। जीवी बहुत जल्द भारत में बैट्री, चार्जर और मोबाइल बनाएगी।
पंकज आनंद बताते हैं। ‘‘जीवी के मोबाइल इतने सस्ते हैं कि सभी ले सकते हैं। केवल 699रु. से 1999रु. के मोबाइल के साथ कम्पनी आने वाले कुछ समय में फीचर फोन के विषाल भारतीय बाजार पर दबदबा कायम कर लेगी