लाइफ ओके पर नादान परिंदे


प्रेमबाबू शर्मा 

लाइफ ओके पर एक नये शो नादान परिंदे का प्रसारण 7 अप्रैल से हो रहा है। यह शो रोजाना दो बार यानि पहले शाम 6.30 बजे फिर रात 9 बजे होगा।

Gulki Joshi and Karam Rajpal in Life OK’s Nadaan parindey
नादान परिंदे बाॅर्डर पर रहने वाले एक भारतीय परिवार की रोमांचक यात्रा की कहानी को दर्शाता है कि बाॅर्डर पर जो दिखता है सच्चाई उससे अलग है और वहां रहने वालों की जिंदगी हैरानियों और चुनौतियों से भरी हुई है। कहानी पंजाब के पास के एक गांव में रहने मस्तमौला समीर और उसकी बचपन की दोस्त मेहर की है। शो बेसड इसके असली भावों और असली लोकेशंस पर है जिसकी कहानी में निहित ड्रªामा को चैनल ने खूबसूरती और बेहतरी के साथ फिल्माया है।

शो का निर्माण इम्तियाज पंजाबी और उनकी कंपनी स्केलिंग हाइट्स ने किया है। जिसमें शीषर््ा भूमिका में करन राजपाल , गुलकी जोशी और तनुश्री कौशल हैं।

शो पर अपने विचार व्यक्त करते हुये लाइफ ओके के महाप्रबंधक अजीत ठाकुर ने कहा, ‘‘लाइफ ओके की हमेशा कोशिश रही है कि दर्षकों के लिए साफ सुथरे और अलग रंग के धारावाहिक प्रस्तुत किये जायेें। नादान परिंदे सीमा पर रहने वाले परिवारों के सामने आने वाले असली मनोभावों और समस्याओं की कहानी है।