29जून को द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजीकृत) की कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक गोकुल गार्डेन में सोसाइटी के मुख्य संरक्षक श्री राजेश गहलोत व अध्यक्ष श्री अशोक यादव के नेत्रत्व में आयोजित हुई।
इसके अंतर्गत श्री सुरेश सोलंकी, श्री भूपेन्दर मान, श्री जय भगवान कटारिया, सुश्री सुखविंदर कौर, श्री राजीव सोलंकी, श्री संजीव गोयल, श्री कुलदीप डबास, श्री आदेश त्यागी, श्री आदेश वालिया, कैप्टन प्रमोद, श्री रमेश सोलंकी, सुश्री प्रवेश सेहरावत, श्री एस. एस. डोगरा व दिल्ली देहात युवक संघ के महामंत्री श्री राकेश सोलंकी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में सोसाइटी द्वारा वर्ष 2011 व 2012 में आयोजित रामलीला के आयोजन की समीक्षा की गई। जबकि सोसाइटी के मुख्य संरक्षक, अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों ने आगामी वर्ष 2013 में आयोजित होने वाली रामलीला को और अधिकसफल बनाए जाने के लिए अनेक विषयों पर चर्चा हुई।
इसमें सभी सदस्यों की सहमति व माननीय मुख्य संरक्षक श्री राजेश गहलोत व अध्यक्ष श्री अशोक यादव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक इस धार्मिक आयोजन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक समिति का गठन किया गया। इसमें सोसाइटी के महासचिव श्री राजीव सोलंकी, उपाध्यक्ष सुश्री सुखविंदर कौर तथा मीडिया प्रभारी श्री एस. एस. डोगरा को विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जो आगामी रामलीला के आयोजन के भूमि पूजन से पहले ही “समरिका” प्रकाशन स्कूली व कालेजो के विधार्थियों की भागीदारी, प्रचार-प्रसार, स्थानीय समाज सेवीयों, धार्मिक संस्थाओं, युवाओं, बुजर्गों, महिलायों, देश विदेशों के धार्मिक गुरुओं व वक्ताओं समेत, मीडिया हस्तियों, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों,बॉलीवुड कलाकारों को जोड़ने के लिए पूरी मेहनत व लगन से श्री रामलीला को गरिमापूर्णबनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस नेक कार्य में शामिल होने व उपयोगी सुझाव प्रदान करने वाले श्रद्धालु आहुती देने के लिए निम्न मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं: श्री राजीव सोलंकी-9811792180 व सुश्री सुखविंदर कौर-9350566866