अमेरिका में मोदी-मोदी

अमेरिका में बसे भारतीय चुनाव-परिणामों की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे. चुनाव-परिणाम देखने के लिए अनेक नगरों में विशेष प्रबंध किए गए थे. न्यूयार्क के टाईम स्क्वायर में बड़ा टीवी लगाया गया था. चुनाव-परिणाम देखने के लिए सैंकड़ों भारतीय एकत्र थे. भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का समाचार देखते ही ‘ टाईम स्क्वायर’ नरेंद्र मोदी ! नरेंद्र मोदी ! के नारों से गूँज उठा. सबसे अधिक उत्साह युवाओं में था. भारतीय युवक-युवतियाँ नाच रहे थे, झूम रहे थे। स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार उनकी प्रतिक्रियाएँ ले रहे थे. सब उत्साहित थे, भारत में मज़बूत सरकार बनने पर प्रसन्न थे.

पिछली सरकार के घोटालों से विदेश में बसे भारतीय स्वयं को अपमानित महसूस करते थे. भारत की छवि धूमिल हो चुकी थी. 

इस शानदार जीत का सम्पूर्ण श्रेय अकेले नरेंद्र मोदी को जाता है. पिछले कई महीनों से वे अकेले देश के कोने-कोने में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे. इतना गहन प्रचार और जन-संपर्क आज तक किसी भी दल के किसी नेता ने नहीं किया था. अब अमेरिका ही नहीं, विदेशों में बसे भारतीयों के मन में नई आशा का संचार हुआ है.

अमेरिका में बसे भारतीय अपने संबधियों और मित्रों को बधाइयाँ दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो भारत में कोई महान उत्सव आयोजित हुआ है.

अशोक लव ( लॉस एंजल्स, अमेरिका )
16 मई 2014