भगत अस्पताल ने वार्षिकौत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया! उक्त कार्यक्रम में भगत अस्पताल, जनकपुरी और भगत चंद्रा हॉस्पिटल, द्वारका के कर्मियों ने उपस्थित लगभग पाँच सौ दर्शकों के समक्ष शानदार रंगारंग सांस्कृतिक, नृत्य, गीत, फ़ैशन शो प्रस्तुत किए! कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजव्वलन के बाद डॉक्टर खुशबू तथा सोनिया द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुई! डॉक्टर सी.एम. भगत के अनुसार भगत अस्पताल इस तरह का वार्षिकौत्सव सन 1995 से मनाया जा रहा ! डॉक्टर भगत ने बताया कि हमारे अस्पताल में पारिवारिक माहौल है जहां प्रत्येक कर्मी एक परिवार की तरह कार्य भी करता है तथा जीवन का आनंद भी लेता है दांत चिकत्सक डॉक्टर शृष्टि भगत ने हिन्दी फिल्म से संबधित कुछेक प्रसन पूछे जिसके तहत सही उत्तर देने वालो को पुरस्कृत भी किया गया .
डॉक्टर उपासना भगत ने “तेरे बिना भी क्या जीना”, डॉक्टर सी.एम. भगत, डॉक्टर राहुल खत्री तथा डॉक्टर राजेश कलीता ने भी पुराने हिन्दी फिल्मी गीत सुनाकर खूब तालियाँ बंटौरी! श्री महिम भगत-सी ओ ओ , डॉक्टर कमल परवाल-चिकत्सक अधीक्षक, डॉक्टर हरीश गुप्ता-डी एम ए, डॉक्टर प्रकाश लालचनदानी-अध्यक्ष आई एम ए द्वारका समेत भगत अस्पताल के सेकड़ों कर्मियौ तथा क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित थे!
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीत “सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी” तथा प्रमोद प्रेमी द्वारा जोशीली क्वालियों के साथ हुआ! समस्त कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए कलाकारों को उपस्थित जन समूह ने खूब सराहा! डॉक्टर सिकंदर ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए बखूबी प्रभावित किया !