नई दिल्ली: १९ दिसम्बर, 2021: एफआईएमटी कालेज की नेशनल कैडेट कोर्प्स (एनसीसी) शाखा द्वारा अपने विद्यार्थियों में देशप्रेम, एकता और अनुशासन को जीवन में अपनाने हेतु दो शिविर आयोजित किए | कॉलेज की एनसीसी शाखा प्रमुख अस्सिस्टेंट प्रो. शिखा दत्त शर्मा के अनुसार दोनों शिविरों में प्रथम सेमिस्टर के सभी नौ कोर्सस तथा लॉ के तीसरे सेमेस्टर के कुल 132 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया | दो दिवसीय शिविर में 54 छात्रों को दिल्ली बटालियन-3 तथा 41 छात्राओं को दिल्ली बटालियन-1 में शामिल करने हेतु कुल मिलाकर 95 विद्यार्थियों को चुना गया | इस अवसर पर विशेष रूप से चुनाव कमेटी का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल डी.वी.सिंह अतिथि वक्ता ने 16 अप्रैल 1948 को स्थापित हुई एनसीसी की अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं जानकारियां पर प्रकाश डालते हुए हुए विद्यार्थी जीवन में एनसीसी की महत्वता से अवगत कराया |
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस अद्भुत संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में शामिल हैं, जो एकता और अनुशासन के आदर्श पर आधारित है। गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट को तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना है तो एनसीसी का प्रमाण पत्र आपके बहुत काम आता है। क्योंकि आप बिना किसी परीक्षा या प्रविष्ठी परीक्षा दिए बिना भी भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हो सकते हैं। एनसीसी कैडेट के लिए आर्म्ड फोर्सेज में अलग से सीट रिज़र्व होती है जहाँ सीधे प्रवेश मिल जाती है। आगे की पढाई करने के लिए भी छात्रवृत्ति भी मिलते हैं। साथ ही बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के समय विशेष और छूट मिलती है। भारत व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर के पुलिस की नौकरी पाने में भी बहुत सहायता मिलती है।