कमल इंन्टीट्यूट में दीक्षांत समारोह का आयोजन


गुरूगोबिंद सिंह, इन्द्रप्रस्त विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कमल इंस्टीट्यूट आफ हायर एजूकेशन एंड एडवांस टैक्नोलाजी , मोहन गार्डन, नई दिल्ली ने अपने द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन आज वंदना इन्टरनेशलन सिनीयर सैकेन्डरी स्कूल, सैक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली के सभागार में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 सत्यपाल सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्राी (उच्च शिक्षा), मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार ने श्री सत्य भूषण जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय व्यापार संघ, प्रसिद्ध समाज सेवी श्री मती अलका सिंह, कमल एवं वंदना संस्थान समूह के चेयरमैन श्री वी.पी. टंडन, प्रबंधन समिति की सचिव श्री मती वंदना टंडन व उपाध्यक्ष श्री हर्ष प्रकाश के साथ वैदिक मंत्रोचारण के बीच मंगलदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

संस्थान के शिक्षार्थियों ने शास्त्राीय धुनो की लय पर महिषासुर मर्दिनी स्तुति प्रस्तुत कर वातावरण को एक अध्यात्मिक अनुभूति प्रदान की। कमल इंस्टीट्यूट के चेयर मैन श्री वी.पी. टंडन ने दीक्षांत समारोह को विधिवत प्रारम्भ करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि डाॅ0 सत्यपाल सिंह, डाॅ0 एस. आर. मदान, प्रोफेसर एम.सी.शर्मा, डाॅ0 भूपेन्द्रर सिंह, डाॅ0 श्रीमती प्रीती श्रीवास्तवा, डाॅ0 एम.एम. महेश्वरी व श्रीमती अंकाक्षा टंडन ने संयुक्त रूप से बी.एड., बी.बी.ए., बी.सी.ए. व बी.काॅम ओनर्स के 316 उत्तीर्ण छात्रा-छात्राओं को स्नातक उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षार्थियों हरनीतिका कौर, वर्षा राणा, मोहित राजपूत, उर्वशी अग्रवाल, शिवांश मेहन्दीरत्ता, स्वाति चैहान व आरूषि कौर आलुवालिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। डाॅ. सत्यपाल सिंह ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित जन समूह को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी व मातृभाषा हिन्दी को अपने भावों को सुगम व प्रभावी रूप से अभिव्यक्त करने का एक मात्रा साधन बताते हुए इसके महत्व व प्रसंागिकता को रेखांकित किया। श्री वी.पी. टंडन ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा प्रदत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व दीक्षांत समारोह के समाप्त होने की घोषणा की।